तापसी पन्नू ने IT रेड पर चुटकी लेते हुए कहा- अब इतनी 'सस्ती' नहीं रही मैं, चौथे दिन ताबड़तोड़ किए 3 ट्वीट

फिल्मी हस्तियों के घर इनकम टैक्स विभाग द्वारा डाली गई रेड के बीच खबर है कि आयकर विभाग की टीम आज उन बैंकों में जाके पूछताछ करेगी, जहां फैंटम के शेयर होल्डर्स अनुराग कश्यप, Kwan और फैंटम फिल्म्स के पार्टनर मधु मंटेना और डायरेक्टर विकास बहल के अकाउंट हैं। इसी बीच, तापसी पन्नू ने चुप्पी तोड़ते हुए खुद पर लगे गंभीर आरोपों का जवाब दिया है। एक्ट्रेस ने एक के बाद एक 3 ट्वीट किए।

मुंबई। इनकम टैक्स (Income Tax) डिपार्टमेंट ने हाल ही में एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) समेत और अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) समेत फैंटम फिल्म के कई लोगों के घर छापेमारी की। बीते बुधवार से चल रही इनकम टैक्स की कार्रवाई दिन यानी शनिवार को भी जारी है। खबर है कि आयकर विभाग की टीम आज उन बैंकों में जाके पूछताछ करेगी, जहां फैंटम के शेयर होल्डर्स अनुराग कश्यप, Kwan और फैंटम फिल्म्स के पार्टनर मधु मंटेना और डायरेक्टर विकास बहल के अकाउंट हैं। इसी बीच, तापसी पन्नू ने चुप्पी तोड़ते हुए खुद पर लगे गंभीर आरोपों का जवाब दिया है। तापसी ने एक के बाद एक किए 3 ट्वीट... 

तापसी ने एक के बाद एक तीन ट्वीट करते हुए अपनी बात कही। पहली पोस्ट में एक्ट्रेस ने कहा- 3 दिन की जांच-पड़ताल में मुख्य रूप से 3 चीजें सामने आईं।

Latest Videos

 

पहली- पेर‍िस में उस बंगले की चाबी, जो कथ‍ित तौर पर मेरी है, क्योंकि गर्मी की छुट्ट‍ियां अब नजदीक हैं।


दूसरी- पांच करोड़ की कथ‍ित रसीद, जो फ्यूचर के लिए है क्योंकि मैंने पहले उन पैसों के होने से इनकार किया था।


तीसरी- हमारी वित्त मंत्री के मुताबिक, 2013 में मेरे यहां रेड पड़ी थी...P.S- अब इतनी सस्ती भी नहीं रही। बता दें कि यह कटाक्ष तापसी का कंगना की ओर लग रहा है क्योंकि कंगना अक्सर उन्हें कई बार सस्ती कॉपी बता चुकी हैं।

Income Tax Officials Question Taapsee and Anurag After Raid: Report

शुक्रवार को भी हुई तापसी-अनुराग से पूछताछ : 
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को आयकर विभाग ने अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू से पूछताछ की थी। दोनों की गाड़ियां पुणे के होटल सयाजी के बाहर खड़ी थीं। आईटी विभाग ने उनसे 650 करोड़ की टैक्स अनियमितता के मामले में पूछताछ की। हालांकि, होटल मैनेजमेंट ने इस बात से मना किया कि तापसी और अनुराग होटल में मौजूद हैं। 

तापसी के ब्वॉयफ्रेंड ने खेल मंत्री से मांगी मदद : 
इससे पहले, शुक्रवार को तापसी के ब्वॉयफ्रेंड और बैंडमिंटन कोच मेथियस बोए ने खेल मंत्री किरण रिजिजू को ट्वीट करते हुए मदद की गुहार लगाई। तापसी के ब्वॉयफ्रेंड ने ट्वीट कर लिखा- इनकम टैक्स की रेड पड़ने से तापसी और उनकी फैमिली बेहद टेंशन में हैं। मैं खुद भी थोड़ा परेशान हूं। पहली बार मैं बतौर कोच भारत को रिप्रेजेंट कर रहा हूं, लेकिन वहीं दूसरी ओर तापसी के घर पर आईटी रेड की जा रही है, जिससे उसके परिवार को बेवजह तनाव में डाला जा रहा है, खासकर उसके पेरेंट्स को। किरण जी आप कुछ कीजिए।

Love Life Of Tapsee Pannu And All You Need To Know About Her Boyfriends |  Love life, Love affair, Actresses

किरण रिजीजू ने कहा, हमें खेल पर ध्यान देना चाहिए : 
तापसी के ब्वॉयफ्रेंड द्वारा किए गए इस ट्वीट पर केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने देश का कानून समझाते हुए जवाब दिया। रिजीजू ने लिखा- हमारे देश का कानून सर्वोच्च है और हम सभी को उसका सम्मान करना है। ये विषय आपके और मेरे क्षेत्र से बाहर का है। हमे अपनी प्रोफेशनल ड्यूटी की तरफ फोकस करना चाहिए, जो इंडियन स्पोर्ट्स के लिए बेहतर रहे। किरण रिजीजू का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk