कानपुर शूटआउट: एनकाउंटर में मारा गया गैंगस्टर, एक्ट्रेस बोली-वो कहते हैं कि बॉलीवुड की कहानियां सच्चाई से दूर

कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले गैंगस्टर विकास दुबे को गुरुवार 8 जुलाई को उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उसे वहां से पुलिस की टीम कानपुर लेकर आ रही थी। तभी रास्त में बारिश के कारण उसकी गाड़ी फिसल गई और वो रोड पर ही पलट गई। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 10, 2020 5:31 AM IST / Updated: Jul 10 2020, 11:03 AM IST

मुंबई. कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले गैंगस्टर विकास दुबे को गुरुवार 8 जुलाई को उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उसे वहां से पुलिस की टीम कानपुर लेकर आ रही थी। तभी रास्त में बारिश के कारण उसकी गाड़ी फिसल गई और वो रोड पर ही पलट गई। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे। तभी मौके का फायदा उठाने की कोशिश में विकास पुलिस की बंदूक छीनकर भागने की फिराक में था। एसटीएफ और विकास के बीच हुई मुठभेड़ में वो मारा गया, जिस पर कई लोगों के रिएक्शन्स आ रहे हैं। साथ ही बॉलीवुड का भी रिएक्शन सामने आया है। 

तापसी पन्नू ने किया ट्वीट

तापसी पन्नू ने विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर ट्वीट किया और लिखा, 'Wow, हमने इसकी उम्मीद तो बिल्कुल भी नहीं की थी, और फिर वे कहते हैं कि हमारी बॉलीवुड की कहानियां वास्तविकता से दूर होती हैं।' बता दें कि विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर तापसी पन्नू के अलावा बॉलीवुड डायरेक्टर ओनिर और एक्टर प्रकाश राज ने भी ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। वहीं, तापसी पन्नू अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने बेबाक विचारों के लिए भी खूब जानी जाती हैं। वह अक्सर समसामयिक मुद्दों पर खुलकर बोलती है।  

गार्ड ने की थी गैंगस्टर की पहचान 

गौरतलब है कि विकास को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वह मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में महाकाल के दर्शन करने पहुंचा था। गार्ड द्वारा पहचाने जाने के बाद मध्य प्रदेश पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। मध्य प्रदेश पुलिस ने कल रात ही उसे उत्तर प्रदेश पुलिस के हवाले किया था। विकास दुबे को लेकर रवाना हुई गाड़ियों में सबसे आगे चल रही गाड़ी ने गुना के टोल प्लाजा के स्टॉपर पर तेजी से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद पीछे काफिले में चल रही अन्य गाड़ियों ने तेजी से ब्रेक लगाए और सभी गाड़ियों का संतुलन बिगड़ गया। ऐसे में विकास दुबे ने भागने की कोशिश की, जिसपर एक पुलिसकर्मी ने उसे मार दिया। 

 

Share this article
click me!