तलाक के बाद डिप्रेशन से जूझ रहे इस साउथ इंडियन एक्टर ने की आत्महत्या, 5 दिन पहले पिता से किया था ये वादा

Published : Oct 05, 2022, 09:02 PM ISTUpdated : Oct 05, 2022, 09:03 PM IST
तलाक के बाद डिप्रेशन से जूझ रहे इस साउथ इंडियन एक्टर ने की आत्महत्या, 5 दिन पहले पिता से किया था ये वादा

सार

मशहूर तमिल टेलीविजन अभिनेता लोकेश राजेंद्रन ने आत्महत्या कर ली है। वे 34 साल के थे और उन्होंने बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। अभिनेता के निधन की खबर मिलने के बाद से ही फैंस और इंडस्ट्री के लोगों को गहरा सदमा लगा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 34 वर्षीय मशहूर तमिल टेलीविजन अभिनेता और निर्देशक लोकेश राजेंद्रन ने आत्महत्या कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वे डिप्रेशन से जूझ रहे थे और इसी बीच 4 दिन पहले ही उनकी पत्नी की ओर से तलाक का नोटिस आया था। अभिनेता के निधन की खबर मिलने के बाद से ही फैंस और इंडस्ट्री के लोगों सदमें में हैं। बता दें कि लोकेश ने बतौर बाल कलाकार अपने करियर की शुरुआत की थ। वे टीवी शो 'मर्मदेसम' में अपने काम के लिए जाने जाते थे। वहीं लोग आज भी उन्हें 1996 में टेलीकास्ट हुए सीरियल 'विदथु करुप्पु' में निभाए उनके किरदार 'रासु' के लिए पसंद करते हैं। बता दें कि लोकेश ने विजयकांत और प्रभु सहित कई शीर्ष तमिल अभिनेताओं के साथ 150 से अधिक सीरियल और 15 फिल्मों में काम किया था।

पिता ने बताया, तलाक की बात से थे दुखी
लोकेश के बारे में बात करते हुए उनके पिता ने बताया, 'लोकेश शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे हैं। एक महीने पहले ही मुझे पता चला कि लोकेश और उनकी पत्नी के बीच कुछ गलतफहमी चल रही थी। चार दिन पहले उनकी पत्नी की ओर से तलाक के लिए कानूनी नोटिस आया था। इस बात से वह उदास था। मैंने लोकेश को शुक्रवार को आखिरी बार देखा था, उसने कहा कि उसे कुछ पैसे चाहिए और मैंने उसे दे दिए। उसने हमसे कहा था कि वह एक एडिटर के रूप में अपना काम शुरू करेगा।'

बस टर्मिनस पर सोते हुए मिले थे
वहीं पुलिस के मुताबिक, 'लोकेश ने पारिवारिक समस्यों के कारण रोजाना शराब पीना शुरू कर दिया था और उन्हें अक्सर चेन्नई मुफस्सिल बस टर्मिनस (सीएमबीटी) पर सोते हुए देखा जाता था। मंगलवार को भी बस टर्मिनस पर कुछ लोगों ने उन्हें बेचैनी की हालत में देखकर एम्बुलेंस के लिए 108 पर डायल किया और पुलिस को भी सूचना दी थी।'

और पढ़ें...

दुर्गा पंडाल में रानी, काजोल और तनीषा का सिंदूर खेला, बहन पर प्यार लुटाती दिखीं एक्ट्रेस

अनन्या पांडे को इग्नोर करते हुए उनके सामने से गुजर गए आर्यन खान, वायरल वीडियो देख लोगों ने दोनों को किया ट्रोल

रोमांटिक डेट पर एजाज खान ने पहना दी पवित्रा पुनिया को इंगेजमेंट रिंग, पहले चौंकी फिर शरम से हुईं लाल

नीतू सिंह से लेकर बुआ सास तक, आलिया भट्ट की गोद भराई में उमड़ा कपूर खानदान, ननद करिश्मा ने दिखाया टशन

PREV

Recommended Stories

2025 में 'विनोद खन्ना' के दो बेटों ने मचाया तहलका, एक ने लूटा बॉक्स ऑफिस, दूसरा TV पर छा गया
'अच्छा हुआ कि धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में हेमा मालिनी नहीं आईं', मनोज देसाई ने क्यों कही यह बात?