तांडव के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने फिर किया ट्वीट, माफी मांगने के बाद अब लिखी ये बात

वेब सीरिज 'तांडव' (Tandav) में हिंदू देवताओं के अपमान को लेकर हुए बवाल के बाद फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने सोमवार को सोशल मीडिया पर माफी मांगी थी। इसके बाद मंगलवार सुबह उन्होंने इसी पोस्ट पर अपडेट देते हुए एक और ट्वीट किया, जिसमें कहा है कि वो सूचना और प्रसारण मंत्रालय के लगातार संपर्क में हैं ताकि इस मामले को जल्दी से जल्दी सुलझाया जा सके। 

मुंबई। वेब सीरिज 'तांडव' (Tandav) में हिंदू देवताओं के अपमान को लेकर हुए बवाल के बाद फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने सोमवार को सोशल मीडिया पर माफी मांगी थी। इसके बाद मंगलवार सुबह उन्होंने इसी पोस्ट पर अपडेट देते हुए एक और ट्वीट किया, जिसमें कहा है कि वो सूचना और प्रसारण मंत्रालय के लगातार संपर्क में हैं ताकि इस मामले को जल्दी से जल्दी सुलझाया जा सके। 

 

अली अब्बास जफर ने अपने ट्वीट में लिखा- हम उन चिंताओं का समाधान निकालने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ लगातार संपर्क में हैं। हम आपके निरंतर धैर्य और समर्थन की अहमिय को झमझते हैं और जल्द से जल्द इसका हल निकालना चाहते हैं।

इससे पहले सोमवार को अपने माफीनामे में अली अब्बास ने लिखा था- हमें पता चला कि वेबसीरीज के कुछ कंटेंट ने लोगों की भावनाओं को आहत किया है। वेबसीरीज की कहानी पूरी तरह काल्‍पनिक है और क‍िसी भी घटना से इसकी तुलना महज एक संयोग है। हमारा मकसद किसी भी व्यक्ति, जाति, समुदाय, नस्ल, धर्म या धार्मिक विश्वासों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। तांडव के कलाकार, क्रू और दर्शकों की चिंता को ध्यान में रखते हुए हम बिना शर्त माफी मांगते हैं।

Ali Abbas Zafar - Biography, Height & Life Story | Super Stars Bio

इसलिए मचा बवाल : 
वेब सीरीज 'तांडव' शुक्रवार 15 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। रिलीज के ठीक बाद सीरीज का एक सीन वायरल हुआ, जिसमें जीशान मजाकिया अंदाज में भगवान शिव के रोल में नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, शिव के रोल में ही जीशान अयूब गालियां दे रहे हैं। इस फिल्म में सैफ अली खान के अलावा डिंपल कपाड़िया, मोहम्मद जीशान अयूब, सुनील ग्रोवर और कृतिका कामरा ने काम किया है।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi