सेक्शुअल हैरेसमेंट के केस में फंसे नाना पाटेकर 2 साल बाद लौटे काम पर, भड़कीं तनुश्री दत्ता ने कही ये बात

दो साल पहले सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोपों से घिरे नाना पाटेकर अब काम पर लौट आए हैं। नाना के कमबैक को लेकर उन पर आरोप लगाने वाली तनुश्री दत्ता भड़क उठी हैं। तनुश्री दत्ता ने एक इंटरव्यू में नाना के कमबैक पर सवाल उठाते हुए कहा कि मैं अब भी स्ट्रगल कर रही हूं और ऐसे लोगों को इंडस्ट्री में काम दिया जा रहा है।

मुंबई। पिछले दो सालों से मीटू (Metoo) के तहत सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप झेल रहे नाना पाटेकर काम पर लौट आए हैं। नाना अब फिरोज नाडियाडवाला की अपकमिंग वेब सीरिज में नजर आएंगे। नाना की फिल्मों में वापसी को लेकर तनुश्री दत्ता भड़क गई हैं। तनुश्री ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत में कहा- मेरा शोषण और मुझे प्रताड़ित करने, धमकी देने, मुझे और मेरी फैमिली पर हमला करने, मेरे घर गुंडे भेजने, मेरे करियर और जिंदगी को बर्बाद करने और दो साल की मेरी न्याय की लड़ाई लड़ने के बावजूद ऐसे लोगों को बड़े प्रोड्यूसर्स का सपोर्ट और काम मिल जाता है। बता दें कि भारत में सबसे पहले तनुश्री दत्ता ने ही #Metoo कैम्पेन के तहत नाना पाटेकर पर सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे। लोग सुशांत के लिए न्याय मांग रहे और मेरे लिए कहां है...  

Latest Videos

इंटरव्यू के दौरान तनुश्री ने कहा, मेरी कोई गलती न होने के बावजूद मुझे 12 साल तक बॉलीवुड से दूर रहने के लिए मजबूर किया गया और लोग सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय मांग रहे हैं। मेरे लिए न्याय कहां है? प्लीज ये न होने दें। जब मैं खुद कमबैक के लिए स्ट्रगल कर रही हूं तो इन एसे लोगों को दोबारा काम करने का मौका न दें।

Watch Video: Nana Patekar's Shocking Reaction As He Throws Mic, When Asked  About Tanushree Dutta Controversy

करप्ट सिस्टम से थक चुकी हूं :
तनुश्री ने आगे कहा- मैं इस करप्ट सिस्टम से लड़ते-लड़ते थक चुकी हूं, जो न केवल गंदे लोगों का बचाव करता है, बल्कि उन्हें दोबारा काम करने का मौका भी देता है। मेरे पास अब लड़ने का समय नहीं है। कोरोना के चलते अमेरिका में सभी तरह के इवेंट्स और शोज रुक गए हैं। इसलिए मुझे आईटी जॉब के लिए ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी। मैं अब 9 से 5 की आईटी जॉब करूंगी।

मेरे करियर को तबाह कर दिया गया :
तनुश्री के मुताबिक, मैं 16 साल की उम्र से कमाने लगी थी और अपने परिवार को सपोर्ट कर रही थी। इन लोगों ने मेरे करियर को तबाह कर दिया और मुझे परेशान कर डिप्रेशन में पहुंचा दिया। इसके बावजूद, मैंने हारकर सुशांत की तरह अपनी जान नहीं दी। हालांकि फिर भी लोगों को जरा भी एहसास नहीं कि मैंने तब से अब तक कितनी दिक्कतों का सामना किया है। 

Tanushree Dutta Releases New Statement in Nana Patekar-Sexual Harassment  Case, Blames Him For Farmers Suicide | India.com

नाना पाटेकर के हाथ से चली गई थीं कई फिल्में :
बता दें कि नवंबर 2018 में तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर आरोप लगाया था कि 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर उन्होंने तनुश्री को उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी। इस आरोप के बाद नाना पाटेकर को 'हाउसफुल 3' समेत कई फिल्मों से हटा दिया गया था। हालांकि, जून 2019 में नाना पाटेकर को क्लीन चिट दे दी गई थी। अब वे साजिद नाडियाडवाला के कजिन फिरोज नाडियाडवाला के बैनर तले बन रही RAW के हेड रामेश्वरनाथ काव की बायोपिक में लीड रोल करते नजर आएंगे। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब