आशा मंगेशकर ने बड़ी बहन की मर्जी के खिलाफ लता मंगेशकर के सेक्रेटरी गणपत राव भोंसले से शादी कर ली थी । उस समय उनकी उम्र महज 16 साल थी, वहीं गणपतराव की उम्र उस समय आशा से तकरीबन दुगुनी थी। शादी के बाद उनका नाम आशा भोंसले हो गया।
एंटेरटेनमेंट डेस्क। लता मंगेशकर ने बहुत छोटी उम्र में जिम्मेदारी निभानी सीख ली थी। महज 13- 14 साल की उम्र से उन्होंने काम करना शुरू कर दिया था। पिता के निधन के बाद से परिवार को लताजी ने संभाला, परिवार की सबसे बड़ी बेटी होने का फर्ज उन्होंने बखूबी निभाया । इसके बाद उनसे छोटी आशा भोंसले ने संभलना शुरू किया तो लता दीदी ने उनसे से भी यही अपेक्षा की, बता दें कि लता मंगेशकर के पिता दीनानाथ मंगेशकर स्वयं संगीत के क्षेत्र से जुड़े थे। इसी का प्रभाव उनके सभी बच्चों पर भी हुआ। दीनानाथ मंगेशकर (Deenanath Mangeshkar) के परिवार में उनकी सबसे बड़ी पुत्री लता, उसके बाद मीना, आशा, उषा और ह्रद्यनाथ हैं। दीनानाथ मंगेशकर का निधन अल्पायु में ही हो गया था, लेकिन इसके बाद भी उनकी सभी संतानों ने संगीत के क्षेत्र में एक अलग मुकाम हासिल किया।
लताजी के सेक्रेटरी से की थी आशा ने शादी
आशा भोंसले भी बचपन से संगीत प्रेमी थी। उनकी आवाज और गायकी से लोग प्रभावित थे, ऐसे में लताजी की उम्मीद उनसे बढ़ गई थी। बड़ी बहन चाहती थीं कि अब आशा भी परिवार की जिम्मेदारी संभालने में उनकी मदद करें, पर आशा स्वछंद विचारधारा को पसंद करती थी, वे नियमों- कायदों की पाबंदी में नहीं रहना चाहती थी। आशा मंगेशकर ने बड़ी बहन की मर्जी के खिलाफ लता मंगेशकर के सेक्रेटरी गणपत राव भोंसले से शादी कर ली थी । उस समय उनकी उम्र महज 16 साल थी, वहीं गणपतराव की उम्र उस समय आशा से तकरीबन दुगुनी थी। शादी के बाद उनका नाम आशा भोंसले हो गया।
गणपतराव से टूटा रिश्ता
एक इंटरव्यू में आशा भोंसले ने बताया था कि उनकी बड़ी बहन लताजी ने गणपत के साथ उनके रिश्ते को मंजूरी नहीं दी थी। वहीं आशा के गणपतराव से शादी कर लेने के बाद दोनों के बीच काफी दूरी आ गई और काफी समय तक दोनों के बीच बातचीत भी बंद हो गई थी। आशा भोंसले ने उस वक्त अपने परिवार ने सभी संबंध तोड़ दिए थे। लता मंगेशकर भी एक साक्षात्कार में ये बात कह चुकी है कि उन्हें लगता था कि ये संबंध उनकी छोटी बहन के लिए ठीक नहीं होगा, लताजी के आशंका के मुताबिक हुआ भी कुछ ऐसा, आशा भोंसले और गणपतराव की शादी के बाद तीन बच्चे हुए, लेकिन आखिरकार ये शादी टूट गई। दोनों अलग हो गए, इसके बाद आशा भोंसले ने राहुलदेव बर्मन से शादी कर ली।
ये भी पढ़ें- परिवार में सबसे बड़ी बहन थीं Lata Mangeshkar, उनके भाई-बहनों ने भी संगीत के क्षेत्र में बनाया है खास
आरडी ने रखा था शादी का प्रपोजल
आरडी बर्मन पहले से शादीशुदा थे और पहली पत्नी रीता पटेल से तलाक ले चुके थे। आशा और बर्मन को करीब लाने में संगीत का अहम रोल रहा था। आशा से 6 साल छोटे आरडी बर्मन ने आशा के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, इसके काफी समय बाद जब आशा ने हामी भरी तो साल 1980 में दोनों विवाह के बंधन में बंध गए। हालांकि ये शादी भी सफल नहीं रही, कुछ सालों बाद दोनों अलग रहने लगे, इस अलगाव के बीच ही बर्मन भी इस दुनिया से रुख्सत हो गए।
ये भी पढ़ें- Lata mangeshkar को PM मोदी से था खास लगाव, दोबारा पीएम बनने पर उनकी मां को लिखा था पत्र,कही
लताजी पर लगा आरोप
वहीं इस बीच एक मौका ऐसा भी आया जब लता मंगेशकर पर आरोप लगाया कि वो छोटी बहन आशा से जलन रखती है, उनकी तरक्की से खुश नहीं है। हालांकि दोनों बहनों ने कभी इस तरह की बातें पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लता मंगेशकर पर लगे इस आरोप पर उनकी बहन मीनाताई ने आज तक को दिए एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि ''नहीं, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, एक कलाकार के जितने चाहने वाले होते हैं उसके दुश्मन भी होते हैं। वो लोग चाहते थे कि ये दोनों बहनें अलग हो जाएं, इसलिए विवाद करवाते हैं." ।
ये भी पढ़ें- निधन के बाद सामने आई Lata Mangeshkar की पहली फोटो, तिरंगे में लिपट आखिरी सफर पर निकलीं