नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर धनुष नेटफ्लिक्स की फिल्म 'द ग्रे मैन' से अपना हॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। इन दिनों वे इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपने एक्सपीरियंस और देश में चल रहे साउथ और नॉर्थ की फिल्मों के विवाद पर बात की...
एंटरटेनमेंट डेस्क. धनुष ने 2013 में फिल्म 'रांझणा' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वे फिल्म 'शमिताभ' में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आए थे। अब पिछले साल उनकी फिल्म 'अतरंगी रे' रिलीज हुई, जो हिट साबित हुई। अब तक तीन बॉलीवुड (हिंदी) फिल्मों में काम कर चुके धनुष को अभी भी उन्हें साउथ एक्टर के तौर पर जाना जाता है। नॉर्थ ओर साउथ के इस रीजनल फिल्मी डिवीजन पर बात करते हुए धनुष ने कहा बॉलीवुड और साउथ की या रीजनल फिल्मों वाले बैरियर को अब हट जाना चाहिए। यह वो वक्त है जब दोनों इंडस्ट्रीज को साथ आकर पूरे देश के लिए फिल्में बनानी चाहिए। साथ ही धनुष ने यह भी कहा कि आज के दौर में एक्टर्स को इंडियन एक्टर्स कहा जाना चाहिए ना कि नॉर्थ और साउथ का एक्टर।
रीजनल नहीं नेशनल फिल्में बनाने का वक्त है
धनुष बोले, 'अगर लोग हमें नॉर्थ इंडियन एक्टर या साउथ इंडियन एक्टर ना बुलाकर सिर्फ इंडियन एक्टर बुलाएंगे तो मुझे ज्यादा अच्छा लगेगा। दुनिया छोटी होती जा रही है और अब इस तरह की दूरियां मिट जानी चाहिए। यह वक्त है साथ आने का और एक बड़ी इंडस्ट्री बनाने का। इसके जरिए हमें दर्शकों को बड़ी फिल्में देपा चाहिए ताकि हर कोई उन्हें इंजॉय कर सके। वक्त है हर फिल्म को नेशनल फिल्म बनाने का न कि उसे रीजनल फिल्म बुलाने का।'
साउथ वर्सेस बॉलीवुड के बजाय एक इंडस्ट्री बनानी चाहिए
धनुष ने आगे कहा, 'लोग हमारी फिल्में देखते हैं और हम भी दूसरी भाषाओं की फिल्में देखते हैं। डिजिटल वर्ल्ड के आने के बाद से हम सभी एक-दूसरे का काम अच्छी तरह से देख पाते हैं। ओटीटी के जरिए हमारा काम नोटिस भी किया जाता है और हर वर्ग के दर्शक तक पहुंचता भी है। यह बहुत ही अच्छी बात है और इसलिए मैं चाहता हूं कि हम कलाकारों को नॉर्थ और साउथ का एक्टर बुलाना बंद कर दें। हम सभी इंडिया से हैं इसलिए हम सभी को इंडियन एक्टर्स बुलाया जाना चाहिए। मेरे ख्याल से अब हमें नॉर्थ और साउथ के विवाद को खत्म करके दोनों इंडस्ट्री को जोड़कर इंडियन फिल्म इंडस्ट्री बना देनी चाहिए।'
और पढ़ें...
मुंबई पहुंचे हॉलीवुड डायरेक्टर रूसो ब्रदर्स के लिए आमिर खान ने होस्ट किया डिनर, खिलाया गुजराती खाना
https://hindi.asianetnews.com/bollywood/the-gray-man-aamir-khan-hosts-gujarati-dinner-for-the-russo-brothers-and-dhanush-aka-rfddj3
'लाइगर' के ट्रेलर में दहाड़े विजय देवरकोंडा, धमाकेदार अंदाज में करेंगे बॉलीवुड डेब्यू
https://hindi.asianetnews.com/bollywood/much-awaited-trailer-of-vijay-devarakonda-s-bollywood-debut-liger-released-aka-rfcvhl
जानिए विकी कौशल ने स्टेज पर किसे सीने से लगाया, रूसो ब्रदर्स ने इसे बताया दुनिया का सबसे अद्भुत अभिनेता
https://hindi.asianetnews.com/gallery/bollywood/pictures-from-star-studded-dhanush-starrer-the-gray-man-premiere-went-viral-aka-rfcrp8