
मुंबई। 2022 की बिगेस्ट हिट मूवी द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) रिलीज के 20वें दिन भी बॉक्सऑफिस पर डटकर खड़ी है। 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ने कमाई के कई नए रिकॉर्ड भी बना दिए हैं। घरेलू बॉक्सऑफिस पर यह फिल्म अब 250 करोड़ क्लब में शामिल होने से महज चंद कदम की दूरी पर है। हालांकि, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म पहले ही 267 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने 20वें दिन यानी बुधवार को 2.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। हालांकि, मंगलवार के मुकाबले इसमें थोड़ी गिरावट देखने को मिली। मंगलवार को फिल्म ने 2.75 करोड़ रुपए कमाए थे। इस तरह घरेलू बॉक्सऑफिस पर फिल्म की कुल कमाई 236.28 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। 250 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए फिल्म को अब महज 14 करोड़ रुपए और कमाने हैं।
बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की बच्चन पांडे और बड़े बजट की फिल्म RRR के बाद भी द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) ने बॉक्सऑफिस पर हिम्मत नहीं हारी। यहां तक कि बच्चन पांडे तो इस कश्मीर फाइल्स की आंधी में कहां उड़ गई, पता ही नहीं चला। ये बात खुद अक्षय कुमार भी स्वीकार कर चुके हैं। बता दें कि फिल्म में अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, चिन्मय मंडलेकर, प्रकाश बेलावाड़ी, भाषा सुंबली, पुनीत इस्सर और मृणाल कुलकर्णी ने भी दमदार रोल निभाए हैं।
वर्ल्डवाइड 300 करोड़ पहुंच सकती है फिल्म :
हालांकि, ट्रेड एक्सपर्ट का मानना है कि कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के कलेक्शन में पहले के मुकाबले काफी गिरावट देखने को मिली है। लेकिन बावजूद इसके फिल्म वर्ल्डवाइड 300 करोड़ के आंकड़े को छू सकती है। इसकी एक वजह ये भी है कि फिल्म 7 अप्रैल को UAE में रिलीज होने जा रही है। डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के मुताबिक, यूएई के सेंसर बोर्ड ने द कश्मीर फाइल्स को पास कर दिया है। यह फिल्म बिना किसी कट के साथ थिएटर्स में रिलीज होगी। इससे पहले यूएई में इस फिल्म को बैन कर दिया गया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।