250 करोड़ क्लब से बस चंद कदम दूर है The Kashmir Files, 20वें दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़

कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स अब 250 करोड़ क्लब में पहुंचने से बस चंद कदम की दूरी पर है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यह 267 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 31, 2022 8:44 AM IST

मुंबई। 2022 की बिगेस्ट हिट मूवी द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) रिलीज के 20वें दिन भी बॉक्सऑफिस पर डटकर खड़ी है। 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ने कमाई के कई नए रिकॉर्ड भी बना दिए हैं। घरेलू बॉक्सऑफिस पर यह फिल्म अब 250 करोड़ क्लब में शामिल होने से महज चंद कदम की दूरी पर है। हालांकि, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म पहले ही 267 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने 20वें दिन यानी बुधवार को 2.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। हालांकि, मंगलवार के मुकाबले इसमें थोड़ी गिरावट देखने को मिली। मंगलवार को फिल्म ने 2.75 करोड़ रुपए कमाए थे। इस तरह घरेलू बॉक्सऑफिस पर फिल्म की कुल कमाई 236.28 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। 250 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए फिल्म को अब महज 14 करोड़ रुपए और कमाने हैं। 

Latest Videos

बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की बच्चन पांडे और बड़े बजट की फिल्म RRR के बाद भी द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) ने बॉक्सऑफिस पर हिम्मत नहीं हारी। यहां तक कि बच्चन पांडे तो इस कश्मीर फाइल्स की आंधी में कहां उड़ गई, पता ही नहीं चला। ये बात खुद अक्षय कुमार भी स्वीकार कर चुके हैं। बता दें कि फिल्म में अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, चिन्मय मंडलेकर, प्रकाश बेलावाड़ी, भाषा सुंबली, पुनीत इस्सर और मृणाल कुलकर्णी ने भी दमदार रोल निभाए हैं। 

वर्ल्डवाइड 300 करोड़ पहुंच सकती है फिल्म : 
हालांकि, ट्रेड एक्सपर्ट का मानना है कि कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के कलेक्शन में पहले के मुकाबले काफी गिरावट देखने को मिली है। लेकिन बावजूद इसके फिल्म वर्ल्डवाइड 300 करोड़ के आंकड़े को छू सकती है। इसकी एक वजह ये भी है कि फिल्म 7 अप्रैल को UAE में रिलीज होने जा रही है। डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के मुताबिक, यूएई के सेंसर बोर्ड ने द कश्मीर फाइल्स को पास कर दिया है। यह फिल्म बिना किसी कट के साथ थिएटर्स में रिलीज होगी। इससे पहले यूएई में इस फिल्म को बैन कर दिया गया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ