The Kashmir Files को लेकर कपिल शर्मा ने बोला झूठ, नाराज अनुपम खेर ने कही ये बात

Published : Mar 15, 2022, 04:46 PM IST
The Kashmir Files को लेकर कपिल शर्मा ने बोला झूठ, नाराज अनुपम खेर ने कही ये बात

सार

'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म की रिलीज के दौरान डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर कहा था कि कपिल शर्मा ने अपने शो में फिल्म को प्रमोट करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद कपिल शर्मा से लोग नाराज हो गए।

मुंबई. विवेक अग्निहोत्री ( Vivek Agnihotri,) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' बॉक्स ऑफिस पर रोजाना नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन 15 करोड़ रुपये की कमाई की है। लेकिन इस बीच कपिल शर्मा (Kapil sharma) और 'द कश्मीर फाइल्स'(The kashmir Files) को लेकर जो विवाद शुरू हुआ है वो थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोग 'कपिल शर्मा' को  बायकॉट करने को लेकर मुहिम चला रहे हैं। 

दरअसल, फिल्म की रिलीज के दौरान डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर कहा था कि कपिल शर्मा ने अपने शो में फिल्म को प्रमोट करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद कपिल शर्मा से लोग नाराज हो गए। लेकिन कपिल शर्मा ने इस विवाद को शांत करने की कोशिश एक वीडियो क्लिप दिखाकर की। इस वीडियो क्लिप में अनुपम खेर (anupam kher) नजर आ रहे हैं। जिसमें अनुपम खेर बोलते दिख रहे हैं कि उन्हें द कपिल शर्मा शो में द कश्मीर फाइल्स को प्रमोट करने के लिए 2 महीने पहले इनवाइट किया किया गया था। लेकिन फिल्म बहुत सीरियस मुद्दे पर बनी है, इसलिए वो शो का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे।

कपिल शर्मा ने अनुपम खेर को थैक्यू कहा

कपिल शर्मा ने इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए लिखा, 'अनुपम खेर पाजी इन गलत आरोपों पर से पर्दा उठाने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। और उन सब दोस्तों का भी शुक्रिया जिन्होंने बिना सच जाने मुझे इतनी सारी मोहब्बत दी। खुश रहिए, मुस्कुराते रहिए।'

अनुपम खेर ने कपिल शर्मा के झूठ की पोल खोली

मामला कुछ शांत होता इस बीच अनुपम खेर ने इस वीडियो को लेकर फिर से ट्विट किया और कपिल शर्मा को लेकर लोगों का गुस्सा फिर बढ़ता दिख रहा है। कपिल शर्मा के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अनुपम खेर ने उनके आधा सच कहने की बात कही है। अनुपम खेर अपने ट्वीट में लिखते हैं- ‘प्रिय कपिल शर्मा.. काश आपने पूरा वीडियो पोस्ट किया होता, ना कि आधा सच, पूरी दुनिया सेलिब्रेट कर रही है, आज रात आप भी सेलिब्रेट करिए, प्यार और प्रार्थनाएं हमेशा।’ 

एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री ने पूरे सच से पर्दा उठाया। आप भी पूरे वीडियो को देखकर सच समझ सकते हैं। 

फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं

बता दें कि फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं है। इसमें अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर, मृणाल कुलकर्णी समेत कई कलाकार लीड रोल में हैं। उनके काम की काफी तारीफ हो रही है। 'द कश्मीर फाइल्स' में कश्मीरी पंडितों की उस वक्त की कहानी को दिखाया गया है जब 90 के दशक में उन्हें अपने ही राज्य से निकाल दिया गया था।

और पढ़ें:

Shweta Sharma ने बिकिनी पहन दिखाया सेक्सी और हॉट अंदाज, टोन्ड फिगर देख घायल हुए फैंस

Alia bhatt ने अपने बर्थ डे पर फैंस को दिया ट्रीट, शेयर किया Brahmastra में खुद का फर्स्ट लुक

Alia Bhatt की ये हैं वो 12 बोल्ड तस्वीरें जिसने इंटरनेट पर लगा दी थी आग

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 X Review: सनी देओल की फिल्म देखकर क्या बोले लोग? भर-भर कर मिल रही रेटिंग
Republic Day पर रिलीज हुईं 5 सबसे कमाऊ फ़िल्में, क्या 'बॉर्डर 2' तोड़ेगी यह बड़ा रिकॉर्ड?