'The Kashmir Files' पर क्यों चुप है बॉलीवुड? Anupam kher और विवके अग्निहोत्री ने बताई वजह

Published : Mar 16, 2022, 05:01 PM ISTUpdated : Mar 16, 2022, 05:05 PM IST
'The Kashmir Files' पर क्यों चुप है बॉलीवुड? Anupam kher और विवके अग्निहोत्री ने बताई वजह

सार

अनुपम खेर (Anupam kher) और फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) बॉलीवुड की खामोशी पर अपनी बात कही है। उन्होंने कहा कि ये बॉलीवुड के बारे में नहीं है बल्कि असली लोगों और उनकी ट्रेजेडी के बारे में है। इसलिए लोग बात कर रहे हैं।

मुंबई. 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रहा है। दर्शकों को मूवी अंदर तक टच कर रही है। फिल्म की स्टोरी लोगों के दिलों पर गहरा असर कर रहा है। कश्मीरी पंडितों का दर्द अब हर कोई महसूस कर रहा है।  इस मूवी की तारीफ पीएम मोदी (PM Modi) भी कर चुके हैं। कई राज्यों में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया। लेकिन बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने इस मूवी को लेकर अभी कुछ नहीं कहा है। 

यहीं वजह है कि कंगना रनौत (kangana ranaut) ने मूवी देखने के बाद बॉलीवुड पर निशाना साधा था। अब अनुपम खेर (Anupam kher) और फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) बॉलीवुड की खामोशी पर अपनी बात कही है। उन्होंने कहा कि ये जरूरी नहीं है। भारत बदल रहा है।  पुराने बनाए हुए आदेश अब ढह रहे हैं। फिल्म में भी हम इस्टैब्लिशमेंट को रिफर करते हैं।

मूवी बॉलीवुड की नहीं बल्कि असली लोगों और उनकी ट्रेजेडी की है

उन्होंने आगे कहा कि फिल्म में पल्लवी जोशी का एक डायलॉग है। वो कहती हैं कि हुकूमत किसी की भी हो, सिस्टम तो हमारा है। विवेक ने आगे कहा कि लेकिनअब इसका अंत हो रहा है।  क्योंकि असलियत और सच्चाई अब बाहर आ रही है। मूवी एक सच्ची घटना है। ये बॉलीवुड के बारे में नहीं है बल्कि असली लोगों और उनकी ट्रेजेडी के बारे में है। इसलिए लोग बात कर रहे हैं।

किसी के कमेंट करने नहीं करने से फर्क नहीं पड़ता

वहीं, फिल्म में बेहद अहम किरदार निभाने वाले अनुपम खेर ने कहा कि ये बॉलीवुड के बारे में नहीं है। बल्कि सच्ची कहानियों के बारे में है। लोगों के कमेंट करने या नहीं करने से फर्क नहीं पड़ता है। 

अक्षय कुमार भी इस मूवी की कर चुके हैं तारीफ

हालांकि बॉलीवुड से जुड़े कुछ एक्टर एक्ट्रेस ने इस मूवी की तारीफ की है। कंगना रनौत ने तो यहां तक कह दिया कि विवेक अग्निहोत्री ने इतनी अच्छी फिल्म बनाई है कि बॉलीवुड के सारे पाप धुल गए। जो लोग चूहें की तरह बिल में घुसे हैं उन्हें बाहर निकलकर इस मूवी को प्रमोट करना चाहिए। वहीं, अक्षय कुमार,रितेश देशमुख और सुनील शेट्टी ने इस मूवी की तारीफ की है। 

और पढ़ें:

HOLI के पहले रोमांटिक हुई कैटरीना कैफ, कभी विक्की कौशल के साथ तो कभी बीच पर रंगीन मिजाज में आईं नजर

Alia bhatt समेत बॉलीवुड की ये Top 10 एक्ट्रेस हुई Oops Moment की शिकार, देखें फोटोज

शादी के 8 साल बाद Amrita Rao ने खोला सीक्रेट विवाह का राज, सामने आई वेडिंग पिक्चर्स

Tejasswi Prakash शिमरी ड्रेस में फैंस पर ढाहा कहर, अदा खान ने सरेराह अदाओं का बिखेरा जलवा

PREV

Recommended Stories

सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' से अहान शेट्टी का फर्स्ट लुक आउट, एक्शन मोड में आए नजर
Dhurandhar Ranveer Singh ने 100 क्लब में आमिर खान को पछाड़ा, अब सिर्फ 4 एक्टर उनसे आगे