Screw Dheela Teaser: 3 मिनट के टीजर में पहले टाइगर श्रॉफ ने दिखाई शराफत फिर मचाई तबाही

Published : Jul 25, 2022, 11:28 AM ISTUpdated : Jul 25, 2022, 12:01 PM IST
Screw Dheela Teaser: 3 मिनट के टीजर में पहले टाइगर श्रॉफ ने दिखाई शराफत फिर मचाई तबाही

सार

टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म स्क्रू ढीला का टीजर सोमवार को रिलीज हुआ। प्रोड्यूसर करन जौहर ने फिल्म का टीजर शेयर किया है, जिसमें टाइगर धांसू एक्शन करते नजर आ रहे है। बता दें कि फिल्म में साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना लीड रोल प्ले कर रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की अपकमिंग फिल्म स्क्रू ढीला (Screw Dheela) का टीजर रिलीज हो गया है। करन जौहर (Karan Johar) के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म के 3 मिनट के टीजर में टाइगर ताबड़तोड़ एक्शन करते नजर आ रहे है। करन ने अपने इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर करते हुए लिखा- आ रहा है मनोरंजन का सॉलिड पंच, स्क्रू ढील में टाइगर श्रॉफ को लाकर मैं सुपर एक्साइटेड हूं। इसे शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है। एक्शन की इस दुनिया में सबकुछ नया है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि फिल्म कब रिलीज होगी। बता दें कि फिल्म टाइगर के साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) लीड रोल प्ले कर रही है। 


कुछ ऐसा है टाइगर श्रॉफ की फिल्म का टीजर 
टाइगर श्रॉफ ने भी फिल्म का टीजर शेयर कर लिखा- पंचेस हैं टाइट पर इसका स्क्रू ढीला है। आपके लिए ला रहे हैं एक्शन से भरपूर फिल्म। शशांक खेतान ने इसे डायरेक्ट किया है और लीड में आपका अपना (टाइगर) है.. बहुत जल्द। टाइगर द्वारा शेयर टीजर पर फैन्स के साथ सेलेब्स भी कमेंट्स कर रहे है। सबसे पहले टाइगर की मां आयशा श्रॉफ ने कमेंट करते हुए दिल और आग लगाने वाली इमोजी शेयर की। इसके अलावा ज्यादातर ने टाइगर के एक्शन और स्टाइल की तारीफ की। बात टीजर की करें तो इसकी शुरुआत में एक शख्स टाइगर को पंच मारता नजर आ रहा और टाइगर भी शराफत से मंच खाते दिखाई दे रहे है। फिर उन्हें कुछ ऐसा दिखता है कि वे गुस्सा हो जाते हैं और अगले ही पल गुंडों की धड़ाधड़ धुलाई करने लगते है। उनके एक्शन और पंच देखने लायक है। फाइट के दौरान वे अपना शर्ट तक उतारकर फेंक देते है। 


फ्लॉप रही टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती
बता दें कि कुछ महीने पहले रिलीज हुई टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया की फिल्म हीरोपंती 2 बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। बात उनकी अपकमिंग फिल्म की करें तो वे कृति सेनन के साथ गणपत में नजर आएंगे। इसके अलावा वे बागी 4 में दिखाई देंगे। वहीं, वे अक्षय कुमार के साथ फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में काम कर रहे है।

 

ये भी पढ़ें
ठंडा पड़ा शमशेरा का बिजनेस, चौंका देगा ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन, दम नहीं दिखा पाया रणबीर कपूर का कमबैक

आने वाले 5 महीनों में बॉक्स ऑफिस पर मचने वाला है घमासान, इन 15 फिल्मों के बीच होगा जबरदस्त क्लैश

सुन्न हो गया था सीने-चेहरे का आधा हिस्सा, चली गई थी आवाज भी, अक्षय कुमार की 'बहन' अब जी रही ऐसी जिंदगी

ऐसा क्या हुआ कि जिंदगी के उस पल अब याद तक नहीं करना चाहते मिथुन चक्रवर्ती, बताई इसके पीछे की वजह

आखिर कौन है बच्चन फैमिली की ये ऑनस्क्रीन बहू, जिसकी तुलना ऐश्वर्या राय तक से कर बैठी थी जया, PHOTOS

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar अक्षय खन्ना ने इन 5 फिल्मों में किया निगेटिव रोल, विलेन बन छाए थे पहली मूवी में
Vikram Bhatt गिरफ्तार, आलिया भट्ट के चाचा ने की 30 CR की ठगी?