Vande Mataram Teaser: टाइगर श्रॉफ का गाना सुन एक्साइटेड हुई GF दिशा पाटनी, इस दिन रिलीज होगा पूरा सॉन्ग

Published : Aug 07, 2021, 01:38 PM IST
Vande Mataram Teaser: टाइगर श्रॉफ का गाना सुन एक्साइटेड हुई GF दिशा पाटनी, इस दिन रिलीज होगा पूरा सॉन्ग

सार

टाइगर श्रॉफ का देशभक्ति गीत वंदे मातरम गाने का टीजर शनिवार को रिलीज किया गया। टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। पूरे वीडियो में वे देशभक्ति में रंगे नजर आ रहे हैं। उनके वीडियो सबसे पहले गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी ने कमेंट किया। 

मुंबई. टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) के जस्ट म्यूजिक ने स्वतंत्रता दिवस से पहले देशभक्ति गीत वंदे मातरम (Vande Mataram) का मोशन पोस्टर रिलीज किया था। वहीं, शनिवार को इस गाने का टीजर रिलीज किया गया। टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। पूरे वीडियो में वे देशभक्ति में रंगे नजर आ रहे हैं। उनके वीडियो सबसे पहले गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी ने कमेंट किया। उन्होंने चिल्लाने वाली इमोजी शेयर की। महज चंद मिनट में इस टीजर को 50 हजार से ज्यादा लाइक मिले। बता दें कि टाइगर इससे पहले कैसानोवा और अनबिलीवेबल गाने गा चुके हैं। 


इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए टाइगर ने लिखा- मेरे पहले हिंदी गाने के रूप में #वंदेमातरम गाने और मुझे प्रेरित करने के लिए @jackkybhagnani का आभारी हूं। मेरे वोकल कोच @suzanne_dmello और निश्चित रूप से @vishalmisraofficial के मार्गदर्शन में इसके लिए काफी  तैयारी की गई। इसमें अमेजिंग @remodsouza सर के साथ फिर से जुड़कर बहुत खुशी हुई। यहां आपके लिए गाने की एक झलक है, जो हजारों भावनाओं को प्रेरित करती है। उत्साहित !! पूरा गाना 10 अगस्त को रिलीज हो रहा है।


आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ का यह गाना 10 अगस्त को रिलीज होगा। ये सॉन्ग वंदे मातरम रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है। विशाल मिश्रा और कौशल किशोर ने लिखा है। अंकन सेन, जुएली वैद्य और राहुल शेट्टी ने कोरियोग्राफ किया गया है।  वर्कफ्रंट की बात करें तो फ्रेंचाइजी फिल्मों में टाइगर श्रॉफ का अपना जलवा रहा है। अब तक बागी की तीन सीरिज आ चुकी हैं। अब बारी चौथी  की है। इसके साथ ही टाइगर श्रॉफ हीरोपंती 2 पर भी काम करने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ तारा सुतारिया नजर आएंगी। अहमद खान की यह फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी। इसके अलावा वे फिल्म गणपत में कृति सेनन के साथ नजर आएंगे। फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Honey Singh के पास कितने पैसे? कहां से करते हैं कमाई और कितनी है सैलरी?
SRK की बेटी को किसने रुलाया, लीड रोल छोड़िए सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए किया रिजेक्ट?