जजमेंटल है क्या: फिल्म में दिखाई देगी कंगना और राजकुमार राव के पागलपन की हद

Published : Jul 03, 2019, 09:01 AM ISTUpdated : Jul 11, 2019, 12:54 AM IST
जजमेंटल है क्या: फिल्म में दिखाई देगी कंगना और राजकुमार राव के पागलपन की हद

सार

आम जिंदगी में अकसर अपने बयानों और सनकपन से चर्चाओं में रहने वालीं कंगना की फिल्म में पागलपंती देखना निश्चय ही मजेदार रहेगा। यह फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होगी।

मुंबई. कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। अच्छी खासी जिंदगी में कब टर्निंग पॉइंट आ जाए और सिर पर पागलपन संवार हो जाए, कहा नहीं जा सकता। जजमेंटल है क्या फिल्म में ऐसी ही पागलपंती देखने को मिलेगी। कंगना इसमें एक अलग अंदाज में नजर आएंगी। फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होगी। बता दें कि पहले फिल्म का टाइटल 'मेंटल है क्या' था। विरोध होने पर मेकर्स ने नाम बदल दिया। ट्रेलर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म लोगों को खूब हंसाएगी।

कुछ यूं है फिल्म की कहानी


किसी मर्डर की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस को कंगना के किरदार बॉबी और राजकुमार के किरदार केशव पर शक होता है। पुलिस इन दोनों में से असली खूनी को पहचानने की जद्दोजहद करती है। बॉबी थोड़ी से क्रेजी है। वहीं, केशव खुद की असलियत दुनिया से छिपाकर घूम रहा है। बॉबी का पहले केशव पर क्रश होता है। हालांकि, जब दोनों को मर्डर केस में संदिग्ध बनाया जाता है, तो केशव की असलियत सामने आने लगती है। इसके बाद केशव बॉबी के इल्जामों को झूठा बताते हुए उसे पागल बता देता है। जबरदस्त ट्रेलर लॉन्च हो चुका है।

PREV

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: धुरंधर के आगे मज़ाक बनी कपिल शर्मा की मूवी, 3 दिन में निकला दम
Dhurandhar Day 10: 350 CR के पार पहुंची अक्षय खन्ना की मूवी, दूसरे रविवार तोड़ा रिकॉर्ड