Tandav Controversy: डायरेक्टर के घर पहुंचा नोटिस, पुलिस ने कहा- इस दिन लखनऊ आ जाना

वेब सीरिज तांडव को लेकर विवाद खत्म ही नहीं हो रहा है। विवाद के बीच यूपी पुलिस अली अब्बास जफर के मुंबई वाले घर पहुंची। खबरों की मानें तो पुलिस उनको पूछताछ के लिए नोटिस देने गई थी।  जांच अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अली अब्बास जफर के घर पर वो नोटिस देने गए थे, लेकिन उन्हें वहां कोई नहीं मिला। घर पर ताला लगा हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने नोटिस घर पर चिपका दिया है। इस नोटिस के अनुसार जफर को 27 जनवरी को पूछताछ के लिए लखनऊ में पुलिस के सामने पेश होना होगा। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 21, 2021 12:50 PM IST / Updated: Jan 21 2021, 06:45 PM IST

मुंबई. डायरेक्टर अली अब्बास जफर (ali abbas zafar) की वेब सीरिज तांडव (tandav web series) को लेकर विवाद खत्म ही नहीं हो रहा है। विवाद के बीच यूपी पुलिस अली अब्बास जफर के मुंबई वाले घर पहुंची। खबरों की मानें तो पुलिस उनको पूछताछ के लिए नोटिस देने गई थी। बता दें कि जन भावनाएं आहत करने का केस तांडव के मेकर्स के खिलाफ दर्ज हुआ है। इसी मामले में यूपी पुलिस पहुंची है। यूपी के कई जिलों में तांडव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं। तांडव मेकर्स के खिलाफ जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। जांच अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अली अब्बास जफर के घर पर वो नोटिस देने गए थे, लेकिन उन्हें वहां कोई नहीं मिला। घर पर ताला लगा हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने नोटिस घर पर चिपका दिया है। इस नोटिस के अनुसार जफर को 27 जनवरी को पूछताछ के लिए लखनऊ में पुलिस के सामने पेश होना होगा। 

Film Wrap: तांडव मेकर्स-कलाकारों के खिलाफ FIR दर्ज, कंगना की धाकड़ में  दिव्या दत्ता की एंट्री - film wrap bollywood hollywood television tandav  controversy latest news tmov - AajTak
बता दें कि बुधवार को वेब सीरीज की टीम को बॉम्बे हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी थी। इसे ट्रांजिट बेल बताया जा रहा है। इस की वजह से यूपी पुलिस तुरंत टीम को गिरफ्तार नहीं कर सकेगी। डायरेक्टर अली अब्बास जफर, अमेजन की कंटेंट हेड अपर्णा पुरोहित, प्रोड्यूसर हिमांशु मेहरा और लेखक गौरव सोलंकी को राहत मिली है। ये अंतरिम राहत तीन हफ्ते के लिए दी गई है। जांच के बाद पुलिस केस फाइल कर सकेगी। वहीं, महाराष्ट्र सरकार के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि उन्हें सीरीज को लेकर शिकायत मिली है। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि वे ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर कोई कड़ा कानून लाए।


ये है पूरा विवाद
'तांडव' के पूरे विवाद के बारे में बात की जाए तो ये वेब सीरीज डायरेक्टर अली अब्बास जफर द्वारा डायरेक्ट की गई है। सीरीज में सैफ अली खान, जीशान आयूब, सुनील ग्रोवर तिग्मांशु धूलिया जैसे कई बड़े स्टार्स मुख्य भूमिका में हैं। इसमें सबसे ज्यादा विवाद जीशान आयूब के एक सीन को लेकर हो रहा है। सीरीज के पहले ही एपिसोड में जिस अंदाज में जीशान भगवान शिव बन स्टेज से बयानबाजी कर रहे हैं, उससे संत समाज नाराज नजर आ रहा हैं। मेकर्स की तरफ से माफी जरूर मांगी गई है, लेकिन गुस्सा शांत होता नहीं दिख रहा है। विवाद लगातार बढ़ने पर अली अब्बास जफर ने लोगों से  माफी भी मांग ली है। इसके साथ ही उन्होंने बयान जारी कर विवादित सीन हटाने की बात कही थी। 

Share this article
click me!