क्या नहीं होगा वरुण धवन-नताशा दलाल की शादी का रिसेप्शन, चाचा ने बताई इसके पीछे की सच्चाई

वरुण धवन अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ 24 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गए हैं। खबरें थी कि 2 फरवरी को उनका वेडिंग रिसेप्शन होगा लेकिन अब खबर आ रही है कि ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है। वरुण के चाचा और गुजरे जमाने के एक्टर अनिल धवन (anil dhawan) ने पिंकविला से बात करते हुए पुष्टि की है कि 2 फरवरी को वरुण और नताशा की शादी के रिसेप्शन की कोई योजना नहीं बनाई गई है। अनिल ने बताया- ऐसा कुछ नहीं है। यदि ऐसा कुछ होगा, तो हम तारीख तय करेंगे। बता दें कि वरुण-नताशा ने मुंबई के पास अलीबाग के द मेंशन हाउस में शादी की थी। सात फेरों के अलावा शादी की बाकी रस्में भी यहीं निभाई गई थी। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 26, 2021 5:19 AM IST

मुंबई. वरुण धवन (varun dhawan) अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (natasha dalal) के साथ 24 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गए हैं। शादी होने के बाद यह खबर तेजी से वायरल हुई थी कि कपल का वेडिंग रिसेप्शन 2 फरवरी को मुंबई की फाइव स्टार होटल में किया जाएगा। लेकिन अब खबर आ रही है कि ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है। वरुण के चाचा और गुजरे जमाने के एक्टर अनिल धवन (anil dhawan) ने पिंकविला से बात करते हुए पुष्टि की है कि 2 फरवरी को वरुण और नताशा की शादी के रिसेप्शन की कोई योजना नहीं बनाई गई है। अनिल ने बताया- ऐसा कुछ नहीं है। यदि ऐसा कुछ होगा, तो हम तारीख तय करेंगे।


उन्होंने कहा- शादी समारोह के बाद हर कोई अपनी-अपनी चीजों में बिजी है। आप जो भी सुन रहे हैं, वह सच नहीं है। अपने परिवार और मेहमानों के साथ कपल अब वापस मुंबई लौट आए है। बता दें कि वरुण-नताशा ने मुंबई के पास अलीबाग के द मेंशन हाउस में शादी की थी। सात फेरों के अलावा शादी की बाकी रस्में भी यहीं निभाई गई थी। इस शादी में मजह 50 लोगों को ही बुलाया गया था। 


नताशा संग फेरे लेने के तुरंत बाद ही वरुण ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की फोटोज शेयर कीं। फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा- उनका जिंदगीभर का प्यार अब ऑफिशियल हो गया है। बता दें कि वरुण और नताशा बचपन से एक-दूसरे को प्‍यार करते हैं। वे स्‍कूल में मिले और फिर उनके परिवार में दोस्‍ती हो गई। इससे पहले कपल 2020 में वियतनाम में शादी करने की प्‍लानिंग कर रहा था लेकिन कोविड-19 के कारण ऐसा नहीं हो सका।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: PM Modi ने फिर दोहराया, एक हैं तो सेफ हैं #Shorts
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
Donald Trump Victory: अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत पर Hamas ने दिया रिएक्शन ? | US Election 2024
Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन