शादी से पहले बाल-बाल बचे वरुण धवन, अलीबाग जाते समय हुआ था उनकी कार का एक्सिडेंट

Published : Jan 24, 2021, 08:12 AM IST
शादी से पहले बाल-बाल बचे वरुण धवन, अलीबाग जाते समय हुआ था उनकी कार का एक्सिडेंट

सार

वरुण धवन गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग 24 जनवरी रविवार को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। उनकी शादी की रस्में अलीबाग के 'द मैनशन हाउस' रिजॉर्ट में हो रही हैं। बीते दिन शनिवार को ही इनकी संगीत सेरेमनी हुई है। दोनों के फैमिली मेंबर्स 22 जनवरी को रिजॉर्ट में पहुंच गए थे।

मुंबई. वरुण धवन गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग 24 जनवरी रविवार को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। उनकी शादी की रस्में अलीबाग के 'द मैनशन हाउस' रिजॉर्ट में हो रही हैं। बीते दिन शनिवार को ही इनकी संगीत सेरेमनी हुई है। दोनों के फैमिली मेंबर्स 22 जनवरी को रिजॉर्ट में पहुंच गए थे। वहीं, एक्टर ने अपने कुछ दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी रखी थी। रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि जिस समय वरुण धवन वेडिंग वेन्यू जा रहे थे, उसी समय उनकी कार का एक्सिडेंट हो गया था। बाल-बाल बचे वरुण...
 
वरुण धवन ने शादी से पहले शुक्रवार को दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी रखी थी। ये बैचलर पार्टी जिस रिजॉर्ट में शादी हो रही है उससे 5 मिनट की दूरी पर की गई थी। इसमें उनके कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे। अब ये बात सामने आई है कि वरुण धवन जब शुक्रवार को अलीबाग जा रहे थे तो उनकी कार का एक छोटा सा एक्सिडेंट हो गया था। हालांकि, बताया जा रहा है कि इसमें किसी को भी चोट नहीं आई है और ना ही कार ज्यादा डैमेज हुई है। इसके अलावा एक्टर शनिवार को अपनी संगीत सेरेमनी में पहुंचे हैं। 

बताते चलें कि सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा हल्दी और मेंहदी सेरेमनी के लिए वेडिंग वेन्यू पहुंच चुकी हैं। वरुण धवन और नताशा दलाल की वेडिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए तमाम स्टार्स वेडिंग वेन्यू पहुंच चुके हैं।

यह भी पढ़ें: वरुण-नताशा के जैसे ही लकी हैं बॉलीवुड के ये 6 कपल भी, जिन्होंने पा लिया बचपन का प्यार

शादी में किए गए है सुरक्षा के तमाम इंतजाम 

वरुण धवन और नताशा की शादी को लेकर तमाम सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी भी तरह से प्राइवेसी में दखल ना हो सके। शादी के वेन्यू के चारों तरफ काफी संख्या में सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए गए हैं। वहीं, वेन्यू में कई सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। एक्टर की फैमिली के स्टाफ को सेलफोन के उपयोग न करने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें: वरुण धवन ही नहीं अभिषेक-ऐश्वर्या सहित इन सेलेब्स की भी हुई सीक्रेट वेडिंग, फोन तक नहीं था अलाउ

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar ने दंगल को पछाड़ा, अक्षय खन्ना की मूवी ने 12 वें दिन तोड़ा 3 मूवी का रिकॉर्ड
आखिर कौन है Border 2 के टीजर में सिर्फ 4 सेकंड के लिए दिखी ये हीरोइन?