
मुंबई। वरुण धवन (Varun Dhawan) और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) की शादी की खबरें लंबे समय से चर्चा में हैं। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दोनों अब जनवरी में ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे। कहा जा रहा है कि अलीबाग में होने वाली इस पंजाबी शादी के लिए फैमिली ने एक 5 स्टार होटल भी बुक कर दिया है। हालांकि कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए शादी में सिर्फ 200 मेहमान ही शामिल होंगे। बता दें कि पहले वरुण और नताशा मई, 2020 में शादी करने वाले थे लेकिन कोरोना वायरस के चलते उन्हें ये शादी टालनी पड़ी थी।
बता दें कि कुछ वक्त पहले एक इंटरव्यू में वरुण ने खुद कहा था कि 2021 वो साल हो सकता है, जब वो और नताशा अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा था कि कोविड-19 की स्थिति बेहतर हो जाए तो वो और नताशा शादी कर लेंगे। बता दें, नताशा और वरुण बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं और कई सालों से डेट कर रहे हैं। करीना कपूर के रेडियो शो व्हाट वीमेन वांट पर वरुण ने नताशा के प्यार में पड़ने के बारे में बात की थी।
करीना कपूर के शो में वरुण धवन ने कहा था कि 'पहली बार जब वो नताशा से मिले थे, तब वो छठी क्लास में थी। वो दोनों ग्यारहवीं और बारहवीं क्लास तक दोस्त थे। वो बहुत करीबी दोस्त थे। उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया था कि जब उन्होंने नताशा को पहली बार देखा तो उन्हें ऐसा लगा कि उन्हें उनसे प्यार हो गया है और बस वहीं से ये सब शुरू हुआ। इस बात का खुलासा करीना के ही शो पर हुआ था कि वरुण और नताशा की सगाई हो गई है। करीना ने वरुण से बातचीत में नताशा को उनकी मंगेतर बुलाया था, जिसके बाद इस बारे में सबको पता चला था।
इतना ही नहीं, पिछले साल नवंबर में नताशा दलाल ने पहली बार करवा चौथ का व्रत रखकर सभी को चौंका दिया था। वे अपनी होनेवाली सास करुणा के साथ करवा चौथ सेलिब्रेशन में शामिल हुई थीं और लाल जोड़े में अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर के घर होने वाले सेलिब्रेशन में पहुंची थीं।