
मुंबई. वरुण धवन (Varun Dhawan) एक नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस नई जर्नी में उनके साथ प्रियंका चोपड़ा (priyanka chopra) या समांथा रूथ प्रभु नजर आ सकती है। जी, हां हम बात कर रहे हैं अभिनेता की ओटीटी डेब्यू की। वरुण धवन ओटीटी पर दिखाई देने वाले हैं। उन्होंने इसे लेकर खुद हिंट देते हुए कहा कि वो जल्द ही ओटीटी पर एक बड़े शो में काम करने जा रहे हैं।
मीडिया से बातचीत में डेविड धवन के बेटे वरुण धवन ने बताया,'मुझे ओटीटी प्लेटफॉर्म पसंद है। इस पर जल्द ही कुछ बड़ा और दिलचस्प शो आने वाला है। मैं इसे लेकर एक्साइटेड हूं।' लेकिन वरुण के फैंस को उन्हें ओटीटी पर देखने के लिए इंतजार करना होगा। क्योंकि यह शो इस साल नहीं रिलीज होने वाला है।
'सिटाडेल' के इंडियन स्पिन-ऑफ में नजर आएंगे वरुण धवन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वरुण प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन अभिनीत एक्शन से भरपूर अमेरिकी स्पाई थ्रिलर 'सिटाडेल' के इंडियन स्पिन-ऑफ में नजर आ सकते हैं। हालांकि वरुण ने ओटीटी शो को लेकर कोई भी डिटेल्स मीडिया को नहीं दी है। वहीं, इस सीरीज में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा समांथा रूथ प्रभु भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं।
वरुण ले रहे हैं ट्रेनिंग
कहा जा रहा है कि इस वेब सीरीज के लिए वरुण धवन जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। वो इसके लिए मार्शल आर्ट्स की खास ट्रेनिंग भी ले रहे हैं। इस सीरीज में अभिनेता एक्शन करते दिखाई देंगे। वहीं, हाल ही में वरुण धवन रश्मिका मंदाना ने 'अरबी कुथु चैलेंज'पूरा किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों आने वाले वक्त में किसी मूवी का हिस्सा बनने वाले हैं।
इन फिल्मों में नजर आएंगे वरुण धवन
वहीं वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी दो फिल्में आनेवाले वक्त में रिलीज होने वाली है। 'जुग जुग जियो' और 'भेड़िया' में वो एक्टिंग करते दिखाई देंगे। 'भेड़िया' में वरुण के साथ कृति सेनॉन स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगी। वहीं, 'जुग जुग जियो' में उनके साथ नीतू कपूर, कियारा आडवाणी और अनिल कपूर नजर आएंगे।
और पढ़ें:
प्रियंका चोपड़ा-सलमान खान समेत बॉलीवुड के ये सेलेब्स नहीं बन सकते कभी दोस्त
KGF ही नहीं गोल्ड माइंस पर बनी ये मूवी भी मचा दी थी धूम, खदान की खूनी जंग देख दहल गए थे लोग
मंदिरा बेदी समेत टेलीविजन की ये एक्ट्रेसेस करा चुकी हैं टॉपलेस फोटोशूट, देखें तस्वीरें
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।