Govinda Naam Mera में इस सुपरस्टार के कैमियो ने लूट ली महफिल, Viral Video में विक्की कौशल के छूट रहे पसीने

Published : Dec 16, 2022, 07:31 PM IST
Govinda Naam Mera में इस सुपरस्टार के कैमियो ने लूट ली महफिल, Viral Video में विक्की कौशल के छूट रहे पसीने

सार

गोविंदा नाम मेरा (Govinda Naam Mera) ओटीटी पर रिलीज हो गया है।विक्की कौशल ,  कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर की इस मूवी की खूब तारीफ हो रही हैं। इसके साथ ही कैमियो रोल में दिखे एक सुपरस्टार भी चर्चा में हैं। 'बिजली' गाने में उनकी एक झलक ने महफिल लूट ली।

एंटरटेनमेंट डेस्क.विक्की कौशल (Vicky kaushal) की फिल्म गोविंदा नाम मेरा (Govinda Naam Mera) शुक्रवार, 16 दिसंबर को सुबह 12 बजे  स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज़नी + हॉटस्टार पर रिलीज़ हो गई। इस फिल्म को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही हैं। भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी (kiara Advani) की इस फिल्म की नेटिजन्स ने काफी तारीफ की है। उनका कहना है कि इस मूवी को सिनेमाघर में रिलीज होना चाहिए था।

इस फिल्म को स्पेशल बनाने के लिए फिल्म के मेकर्स ने रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) से कैमियो कराया है। फिल्म देखने के दौरान जब लोगों ने रणबीर कपूर को 'बिजली'गाने पर थिरकते देखा तो झूम उठे। उनके कैमियो ने सबको आश्चर्यचकित कर दिया। ब्रह्मास्त्र स्टार की झलक देखते ही फैंस उनके क्लिप को इंस्टाग्राम को शेयर करना शुरू कर दिए। क्लिप में रणबीर कपूर विक्की और कियारा के साथ एक सीन करते हैं। इस सीन में कोरियोग्राफर गणेश आचार्य भी नजर आते हैं। रणबीर दोनों से कहते हैं, 'मैं एक फिल्म प्रोड्यूस कर रहा हूं, डायरेक्टर को बोल रहा हूं तुम दोनों को फोन करे। जिस पर कियारा और विक्की कौशल बोलते हैं कि हीरो कौन रहेगा आप ना। इस पर रणबीर कपूर ना में जवाब देते हैं और कहते हैं कि रणवीर सिंह, तेरा पसंदीदा। जिस पर दोनों कहते हैं कि पसंदीदा रणबीर हैं। जिस पर रणबीर का जवाब बहुत मस्त होता है.. आप भी वायरल हो रहे वीडियो को देखिए-

रणबीर कपूर की हो रही तारीफ

इस वीडियो को देखकर रणबीर कपूर के फैंस काफी उत्साहित हैं। एक यूजर ने लिखा,'उसने पूरी फिल्म आसानी से खा लीं।' एक फैन ने लिखा, 'RK की मौजूदगी ने इस गाने को 10 गुना बेहतर बना दिया।'वहीं एक अन्य ने लिखा,'रणबीर कपूर का कैमियो पूरी तरह से शानदार सीटी मार अपीयरेंस था।'

रणबीर कपूर इस फिल्म में आएंगे नजर

बता दें कि रणबीर कपूर इस साल  अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के जरिए बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा दिए थे। आलिया भट्ट के साथ उन्होंने इस साल की सबसे बड़ी हिट मूवी दी। इसके अलावा रणबीर कपूर लव रंजन की अगली फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ दिखाई देंगे, जिसका नाम है 'झूठा मैं मक्कार’ है। यह फिल्म 8 मार्च, 2023 को रिलीज होगी। बता दें कि हाल ही में रणबीर कपूर एक प्यारी सी बच्ची के पिता बने हैं।

PREV

Recommended Stories

Tere Ishk Mein BO Collection Day 8: फिल्म 100 करोड़ के करीब, जानिए कितनी कर ली कमाई?
Dhurandhar बनी 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर, इन 2 फिल्मों को छोड़ बाकी सबको पछाड़ा