Vicky Kaushal शादी के 10 दिन बाद लौटे शूटिंग पर, फैंस ने पूछा- खा लिए हलवा..कैटरीना भाभी किधर हैं

Published : Dec 18, 2021, 04:11 PM IST
Vicky Kaushal शादी के 10 दिन बाद लौटे शूटिंग पर, फैंस ने पूछा- खा लिए हलवा..कैटरीना भाभी किधर हैं

सार

कयास लगाए जा रहे हैं कि विक्की कौशल अपनी अपकमिंग मूवी 'सैम बहादुर' की शूटिंग शुरू कर दी है। हालांकि एक्टर ने नहीं बताया है कि किस प्रोजेक्ट पर काम करने जा रहे हैं। 

मुंबई. इस साल की सबसे चर्चित शादी कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और  विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की रही। राजस्थान के सवाईमाधोपुर में कुछ चुनिंदा लोगों के बीच कपल ने ग्रैंड वेडिंग की। तीन दिन तक इनकी शादी के फंक्शन चले। पूरा सोशल मीडिया इनकी वेडिंग की खबरों से भरा हुआ था। शादी...हनीमून और नई नवेली  दुल्हन कैटरीना का गृहप्रवेश के बाद इनकी जिंदगी फिर से प्रोफेशनल लाइफ की तरफ चल पड़ी है। शादी के 10 दिन बाद विक्की कौशल शूटिंग पर लौटे। इसकी जानकारी एक्टर ने एक तस्वीर शेयर करते हुए दी।

कयास लगाए जा रहे हैं कि विक्की कौशल अपनी अपकमिंग मूवी 'सैम बहादुर' की शूटिंग शुरू कर दी है। हालांकि एक्टर ने नहीं बताया है कि किस प्रोजेक्ट पर काम करने जा रहे हैं। इस तस्वीर में अभिनेता काले रंग की हुडी और काले रंग का चश्मा पहने हुए दिखाई दे रहा है। उन्होंने कैप्शन में डाला, 'पहले चाय फिर शूटिंग।' 

फैंस पूछ रहे हैं कैटरीना कैफ के बारे में

इस तस्वीर को देखकर फैंस खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'भाई कैटरीना भौजाई कैसी हैं।' वहीं एक ने लिखा, 'खा लिए हलवा, कैटरीना भाभी कहा हैं। दूसरे यूजर ने बोला, 'मेरी कैटरीना दीदी को खुश रखना, काम मत करवाना ज्यादा।' वहीं एक यूजर्स ने लिखा, 'बीवी की हाथ की चाय।' विक्की के फैंस लगातार कमेंट कर रहे है। ज्यादातर के सवाल नई नवेली दुल्हन कैटरीना को लेकर है।

विक्की कौशल बनेंगे सैम बहादुर

बता दें कि फिल्म सैम बहादुर नायर देश शक्ति सेना प्रमुख और वर्ष 1971 में भारत-पाक युद्ध के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ पर आधारित है। फिल्म में विक्की कौशल सैम की भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा इस फिल्म में फातिमा सनाशेख और सान्या मल्होत्रा होंगी। सान्या मल्होत्रा उनकी पत्नी सिल्लू मानेकशॉ और फातिमा सनाशेख भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं।

और पढ़ें:

RANVEER SINGH अपने मैनेजर की शादी में पहुंचे गोवा, दूल्हे के सामने दुल्हन को किया KISS , देखें तस्वीरें

Urfi Javed ने चमकीले कपड़ों में दिखाई कातिल अदाएं, एक बोला- मेरी रजाई के भी कपड़े बना लेना

Bigg Boss 15 के घर में झगड़े के बीच पनपना एक और प्यार, रश्मि देसाई ने उमर रियाज को बोला-आई लव यू

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 का 'संदेशे आते हैं' ही नहीं ये 8 गाने जगाते देशभक्ति की लौ, Republic Day को बनाएंगे खास
Border 2 एक्ट्रेस आईं वरुण धवन के सपोर्ट में, क्या कहना चाहती हैं इशिका गगनेजा