विद्युत जामवाल ने भारतीय फिल्मों के बारे में बात की और बताया, "चुंग ची ली चाइना के बड़े एक्शन डायरेक्टर हैं। भारत में एक्शन फिल्मों में ज्यादातर पुरूषों को देखा गया है। लेकिन हमारी फिल्में फैमिली के लिए होती है।
विद्युत जामवाल की फिल्म 'जंगली' 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। मूवी को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पांस मिला था। सभी ने इसमें एक्टिंग और कहानी की जमकर तारीफ की थी। 'जंगली' ने चाइना में अपनी सफलता का झंडा गाड़ा है। चाइना में इन दिनों जैकी चैन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म वीक चल रहा है। इस दौरान इसे दो एक्शन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
मिले ये अवॉर्ड
चाइना ने 'जंगली' को बेस्ट एक्शन सिक्वेंस कोरियोग्राफर और बेस्ट एक्शन फैमिली फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। ये देश के लिए और फिल्ममेकर्स के लिए गर्व की बात है कि एक्शन के लिए दिया जाने वाला विश्व का सबसे बड़ा पुरस्कार मिला।
विद्युत जामवाल ने मेकर्स का किया शुक्रिया
विद्युत जामवाल ने भारतीय फिल्मों के बारे में बात की और बताया, "चुंग ची ली चाइना के बड़े एक्शन डायरेक्टर हैं। भारत में एक्शन फिल्मों में ज्यादातर पुरूषों को देखा गया है। लेकिन हमारी फिल्में फैमिली के लिए होती है। मैं अपने प्रोड्यूसर विनीत जैन और प्रीति शाहनी को भारत को एक्शन में विश्व स्तर पर पहुंचाने के लिए धन्यवाद देता हूं।"