Vikram Vedha : ऋतिक रोशन या सैफ अली खान, कौन है दस सिरों वाला रावण, देखें वो जो आप जानना चाहते हैं

Published : Sep 07, 2022, 11:39 PM ISTUpdated : Sep 07, 2022, 11:50 PM IST
Vikram Vedha : ऋतिक रोशन या सैफ अली खान, कौन है दस सिरों वाला रावण, देखें वो जो आप जानना चाहते हैं

सार

Vikram Vedha : अपकमिंग  फिल्म विक्रम वेधा के नए पोस्टर में  लीड कैरेक्टर  ऋतिक रोशन और सैफ अली खान हैं। वहीं सेंटर में 10 सिरो वाले रावण का एक पुतला नज़र आ रहा है। जिसका दहन किया जा रहा है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Vikram Vedha Hrithik Roshan or Saif Ali Khan, who is the ten headed Ravana : बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और सैफ अली खान ( Hrithik Roshan and Saif Ali Khan) अपनी अपकमिंग हिंदी फिल्म विक्रम वेधा की रिलीज के लिए तैयार हैं। ऋतिक ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर जारी किया, जो सैफ के विक्रम और ऋतिक के वेधा के बीच आमने-सामने की झलक देता है। सेंटर में  रावण का एक सिल्हूट दिखाई देता है, जो दोनों एक्टर्स को अलग करता है।

ऋतिक ने तस्वीर को कैप्शन दिया, “इस कहानी में सच और झूठ दोनों है। विक्रम वेधा का ट्रेलर कल दोपहर 2 बजे रिलीज होगा।"


ऋतिक रोशन ने शेयर किया विक्रम वेधा का नया पोस्टर-
 

विक्रम वेधा के ट्रेलर का प्रिव्यू
विक्रम वेधा की टीम ने बुधवार को फैंस के लिए एक ट्रेलर का प्रिव्यू किया, जिसमें सैफ अली खान और निर्माता भूषण कुमार उपस्थित थे। वहीं पुणे में फैंस विक्रम वेधा का ट्रेलर देखकर काफी एक्साइटेड थे। प्रशंसकों ने इसे एक शानदार ट्रेलर बताया है।  फिल्म में ऋतिक और सैफ जैसे एक्टर्स के बीच मुकाबला देखकर दर्शक का फी खुश दिखे ।  

कौन रावण- कौन राम, फिल्म का सस्पेंस
पुष्कर-गायत्री निर्देशित विक्रम वेधा के टीज़र को पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। । फिल्म में जहां ऋतिक विलेन का किरदार निभा रहे हैं, वहीं सैफ का किरदार एक पुलिस ऑफीसर है, जो उसके पीछे पड़ा है। हालांकि, कहानी सिर्फ अच्छे और बुरे से परे है, और सस्पेंस इसके इर्द-गिर्द घूमता है कि वास्तव में एक अच्छा लड़का कौन है और कहानी में असली खलनायक कौन है। यह फिल्म इसी नाम की पॉप्युलर तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है। इस मूवी के खिलाफ फिलहाल को बायकॉट ट्रेंड नहीं कर  रहा है। इसको लेकर फिल्म मेकर तसल्ली कर सकते हैं। हालांकि बीच में इस तरह की खबरें सुर्खियों में थी। हालंकि इस समय बायकॉट गैंग ब्रम्हास्त्र के खिलाफ माहौल बनाने में  व्यस्त है।  

ये भी पढ़ें- 
निरहुआ ने आम्रपाली दुबे के साथ 'होठ ललिया चिखे दा ना' में किया लिपलॉक, रेड नाइटी में दिखाए सेक्सी
डीप क्लीवेज़ चोली में मोनालिसा ने पवन सिंह के साथ किया हॉट डांस, Sexy कपल पर फैंस ने लुटाया
खेसारी लाल यादव के साथ काजल राघवानी ने दिखाई सेक्सी अदाएं, हॉट गाने के व्यूज़ 2.8 करोड़ पार
'आशिकी 3' के अलावा 100 करोड़ प्लस बजट वाली यह फिल्म भी कर रहे कार्तिक आर्यन, ये हैं 5 अपकमिंग

PREV

Recommended Stories

Tere Ishk Mein BO Collection Day 8: फिल्म 100 करोड़ के करीब, जानिए कितनी कर ली कमाई?
Dhurandhar बनी 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर, इन 2 फिल्मों को छोड़ बाकी सबको पछाड़ा