जानिए रणबीर कपूर के साथ कौन है यह लड़का जिसको देखकर बोले यूजर्स- 'इसको लॉन्च कर देते तो 'शमशेरा' हिट हो जाती'

Published : Jul 25, 2022, 09:05 PM ISTUpdated : Jul 25, 2022, 09:08 PM IST
जानिए रणबीर कपूर के साथ कौन है यह लड़का जिसको देखकर बोले यूजर्स- 'इसको लॉन्च कर देते तो 'शमशेरा' हिट हो जाती'

सार

2018 में रिलीज हुई संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' में दमदार परफॉर्मेंस देने के बाद रणबीर कपूर ने 4 साल बाद बड़े परदे पर 'शमशेरा' के साथ वापसी की है। इस फिल्म में रणबीर के अपोजिट वाणी कपूर और संजय दत्त जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की हालिया रिलीज फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। फिल्म ने वीकेंड पर सिर्फ 31.75 करोड रुपए का कलेक्शन किया है। वहीं कई बड़े क्रिटिक्स ने भी फिल्म को मिक्सड रिव्यू दिए हैं। जहां कुछ लोगों को यह फिल्म पसंद आई और वहीं कुछ को यह फिल्म बेमतलब की और बकवास लगी। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल (Viral) हुई है जिसमें रणबीर कपूर के साथ हूबहू उनके जैसे ही लुक में खड़ा एक शख्स नजर आ रहा है। इस शख्स को देखने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने रणबीर कपूर से उसकी तुलना करनी शुरू कर दी है। कुछ यूजर्स ने तो इस शख्स को रणबीर से भी हैंडसम बताया। आइए जानते हैं कौन है यह शख्स...

अनीस ने चुराया यूजर्स का दिल
दरअसल इंटरनेट पर वायरल हो इस तस्वीर में रणबीर कपूर के साथ नजर आने वाला यह शख्स उनका स्टंट डबल अनीस मिर्जा है। अनीस ने ना सिर्फ 'शमशेरा' बल्कि 'ब्रह्मास्त्र' में भी रणबीर के स्टंट डबल के तौर पर काम किया है। वायरल हुई इस तस्वीर में अनीस लोगों का दिल चुरा रहे हैं। इस तस्वीर पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किया है कि रणबीर का बॉडी डबल तो उनसे भी ज्यादा हैंडसम है।

यूजर्स ने बताया रणबीर से भी ज्यादा हैंडसम
अनीस ने हाल ही में 'शमशेरा' के सेट से रणबीर कपूर के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसको देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर्स ने कई तरह के कमेंट किए हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, 'फिल्म 'शमशेरा' में रणबीर की जगह इसी लड़के को लॉन्च कर देते तो मूवी हिट हो जाती।'  वही एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'जब बॉडी डबल हीरो से ज्यादा हॉट लगता हो तो उसे नेपोटिज्म का एक और परिणाम कहा जा सकता है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'रणबीर का बॉडी डबल तो उससे भी ज्यादा हैंडसम लगता है।'

इन फिल्मों में भी काम कर चुका है अनीस
बता दें कि अनीस मशहूर एक्शन डायरेक्टर परवेज शेख की टीम में काम करता है। 'शमशेरा' से पहले वह 'वॉर', 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान', 'सुल्तान', 'ए जेंटलमैन', 'हीरोपंती 2' और 'बादशाहो' जैसी फिल्मों में भी लीड एक्टर के लिए स्टंट डबल का काम कर चुका है।

और पढ़ें...

कार्तिक आर्यन ने कसा करन जौहर पर तंज, बोले- कुछ रैपिड फायर शोज में काफी पॉपुलर हो गया हूं

सलमान खान के भाई की गर्लफ्रेंड को रेड हॉट बिकिनी में देख छूटे लोगों के पसीने, बोले- कोई एसी चला दो यार

'गर्लफ्रेंड' की बर्थडे पार्टी में परिवार संग नजर आए सलमान खान, वायरल हुए फोटोज-वीडियो

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

8 PHOTOS में देखें कृति सेनन की बहन की वरमाला से लेकर सात फेरों तक की झलक
आमिर खान को उनके ही बॉडीगार्ड्स ने ऑफिस से निकाला, सुनील ग्रोवर की धमाकेदार कॉमेडी का VIDEO