42 साल के बेटे को खो चुकी मां भी कोरोना की चपेट में, नहीं जानती लाडले की हो चुकी है इस गंभीर बीमारी से मौत

Published : Jun 02, 2020, 01:03 PM ISTUpdated : Jun 02, 2020, 06:08 PM IST
42 साल के बेटे को खो चुकी मां भी कोरोना की चपेट में, नहीं जानती लाडले की हो चुकी है इस गंभीर बीमारी से मौत

सार

परिवार से जुड़े एक सूत्र ने बताया 'वाजिद से पहले उनकी मां रजीना को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया था। किडनी और गले के इंफेक्शन से जूझ रहे वाजिद का कोरोना टेस्ट हाल ही में पॉजिटिव निकला था। वाजिद की मां अभी ठीक हैं और उनकी स्थिति पहले से बेहतर है। वो अपने बेटे की देखभाल के लिए ही सुराना अस्पताल में ठहरी हुई थीं लेकिन यहां पर उन्हें कोरोना वायरस से अपनी चपेट में ले लिया था। रिपोर्ट्स की मानें तो अभी तक वाजिद खान की मां रजीना खान को उनके निधन के बारे में कोई जानकारी नहीं है। 

मुंबई. संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद में से वाजिद खान का निधन 42 साल की उम्र में हो गया। वे लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे, साथ ही वे कोरोना संक्रमित भी पाए गए थे। रविवार रात अचानक हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया, लेकिन वे नहीं बच सके। उनके निधन से बॉलीवुड में दुख की लहर दौड़ पड़ी। सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनका अंतिम संस्कार सोमवार दोपहर को वर्सोवा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।


मां को नहीं है बेटे के मौत की खबर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभी तक वाजिद खान की मां रजीना खान को उनके निधन के बारे में कोई जानकारी नहीं है। जानकारी के मुताबिक रजीना भी कोरोना से जूझ रही हैं और इस वक्त सुराना अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। इसी अस्पताल में ही वाजिद खान भी एडमिट थे।


बेटे की देखभल करने रूकी थी अस्पताल में
परिवार से जुड़े एक सूत्र ने बताया 'वाजिद से पहले उनकी मां रजीना को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया था। किडनी और गले के इंफेक्शन से जूझ रहे वाजिद का कोरोना टेस्ट हाल ही में पॉजिटिव निकला था। वाजिद की मां अभी ठीक हैं और उनकी स्थिति पहले से बेहतर है। वो अपने बेटे की देखभाल के लिए ही सुराना अस्पताल में ठहरी हुई थीं लेकिन यहां पर उन्हें कोरोना वायरस से अपनी चपेट में ले लिया था।


सलमान खान को मानते थे गॉड फादर
बता दें कि वाजिद खान सलमान को अपना गॉडफादर मानते थे। यही वजह रही कि किसी भी मौके पर वह सलमान की तारीफ करने से नहीं चुकते थे। एक इंटरव्यू में वाजिद ने बताया था कि उन्हें सलमान से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। सलमान हमेशा वाजिद से कहा करते थे कि अपने काम कर फोकस करो क्योंकि तुम्हारा काम ही सब कुछ है। वाजिद ने दबंग, वीर, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, नो प्रॉब्लम और पार्टनर सहित कई फिल्मों में गाना गए। जोड़ी ने एक था टाइगर, राउड़ी राठौर, हाउसफुल-2, तुमको ना भूल पाएंगे, तेरे नाम, मुझसे शादी करोगी, वांटेड, मैं और मिसेज खन्ना, वीर सहित कई फिल्मों में संगीत दिया।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

मर्दानी फ्रेंचाइजी के कौन हैं वो 3 भयानक चेहरे, जिनकी दहशत ने हिलाया दिल-दिमाग
Sunny Deol संग रिश्ते के सवाल पर भड़कीं सौतेली मां हेमा मालिनी, जानिए क्या कहा?