अनुपम खेर ने जड़ा पत्रकार को थप्पड़, सलमान खान बोले- अच्छा मारा, खूब VIRAL हो रहा VIDEO

Published : Jan 18, 2023, 01:01 PM ISTUpdated : Jan 18, 2023, 02:22 PM IST
अनुपम खेर ने जड़ा पत्रकार को थप्पड़, सलमान खान बोले- अच्छा मारा, खूब VIRAL हो रहा VIDEO

सार

अनुपम खेर ने 1992 में एक मैगजीन के पत्रकार को थप्पड़ मार दिया था। उस वक्त मीडिया ने उनका बायकॉट किया था और उनके खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान (Salman khan), संजय दत्त (Sanjay Dutt) और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) अनुपम खेर (Anupam Kher) के सपोर्ट में खड़े दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, सालों पहले अनुपम खेर ने एक पत्रकार को थप्पड़ मार दिया था, जिस पर जमकर विवाद हुआ था। जब अनुपम खेर के थप्पड़ पर बॉलीवुड स्टार्स से रिएक्शन मांगा गया था तो उन्होंने उनका समर्थन किया था और कहा था कि उन्होंने जो किया, वह सही किया था।

वीडियो में यह कह रहे संजय-सलमान

यह वीडियो रेयर फोटो क्लब नाम के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है। इस वीडियो की शुरुआत संजय दत्त के साथ होती है, जो कह रहे हैं, "अगर मैं उनकी जगह होता तो उनका सबकुछ तोड़ देता।" अगले ही सीन में सलमान खान दिखाई देते हैं। वे कह रहे हैं, "उन्होंने जो थप्पड़ मारा है। अच्छा किया है जो मारा है। क्योंकि ये जो पब्लिकली हमें थप्पड़ मार रहे हैं, जो हमारी इमेज है, जो हम नहीं हैं, गलत इमेज जो पोट्रे कर रहे हैं। यह हमें थप्पड़ मारने से ज्यादा बुरा है। अगर आप 100 बार एक ही झूठ बोलेंगे तो लोग उस पर यकीन करने लगेंगे।"

अनुपम खेर भी बयां कर रहे दर्द

वीडियो में अनुपम खेर दिखाई दे रहे हैं। वे कह रहे हैं, "आज मेरी शिक्षा, मेरे शिष्टाचार बिगड़ गए हैं।  क्योंकि मैंने एक आदमी को थप्पड़ मारा, क्योंकि उसने मुझे बॉल की तरह धकेल दिया था।मैंने तीन साल तक नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में ट्रेनिंग ली है। एक साल इंडियन थिएटर की ट्रेनिंग ली और तीन साल तक मैं पढ़ा रहा था और फिर मैं तीन साल तक सड़कों पर सो रहा था और फिर 8 साल काम। वे मेरे उन 20 साल को ख़त्म करना चाहते हैं। उनके पास एक मैगजीन में लिखने की ताकत है, जो झूठ बेचती है, जो किसी के बेडरूम की कहानियों को बेचती है।"

जैकी श्रॉफ ने दिया था यह रिएक्शन

इसी वीडियो में जैकी श्रॉफ भी दिख रहे हैं, जो कह रहे हैं, "लीडिंग लेडीज या अन्य कुछ लड़कियों को बेवकूफ बनाना, हमारा बायसेक्शुअल या समलैंगिक होना या कुछ और बकवास। उन्हें ध्यान देना चाहिए। हमारी मेहनत के बारे में बताना चाहिए। पूरा देश हमारी फिल्मों को एन्जॉय कर रहा है। वे उन्हें पसंद कर रहे हैं। एंटरटेनमेंट का यह एकमात्र मोड है। किसके पास इन बेवकूफियो में मशगूल होने का वक्त है।"

1992 में एक मैगजीन से जुड़ा है विवाद

वीडियो के कैप्शन में सोशल मीडिया अकाउंट से लिखा है, "1992 एक दिलचस्प साल था, जब स्टारडस्ट मैगजीन हद से आगे बढ़ गई थी और इसने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स को खफा कर दिया था। अनुपम खेर ने एक पत्रकार को थप्पड़ मार दिया था और मीडिया उनके खिलाफ हो गया था।तब सभी एक्टर्स उनके सपोर्ट में उतर आए थे।" कैप्शन के अंत में बॉबीटॉक्ससिनेमा नाम के सोशल मीडिया पेज को क्रेडिट दिया गया है।

इंटरनेट यूजर्स का रिएक्शन

वीडियो देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स अपने-अपने विचार साझा कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "इस बात का परफेक्ट उदाहरण कि या तो हीरो की तरह मर जाओ या फिर विलेन बनकर लंबी उम्र जियो।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "30 साल पहले उनके पास काफी फ्रीडम थी, लेकिन खेद है कि अब नहीं है।"एक यूजर का कमेंट है, "अब मीडिया को डर लगता है। फ्रीडम नहीं है। आईटी रेड होगा, आईटी रेड होगा, चैनल रुकवाएंगे।"

अनुपम खेर 'द वैक्सीन वॉर' में दिखेंगे

वर्क फ्रंट की बात करें तो 2022 में अनुपम खेर दो बॉलीवुड फिल्मों 'द कश्मीर फाइल्स' और 'ऊंचाई' में नजर आए थे। उनकी अपकमिंग फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' है,इसी साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 11 भाषाओं में रिलीज की जाएगी। फिल्म में नाना पाटेकर और सप्तमी गौड़ा की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री कर रहे हैं।

और पढ़ें...

साउथ इंडियन एक्ट्रेस को नहीं मिली हिंदू मंदिर में एंट्री, दर्द बयां कर बोली- दुख होता है कि...

1250 करोड़ कमाने वाली 'KGF चैप्टर 2' का अगला पार्ट नहीं करना चाहते यश? जानिए आखिर क्या है वजह

मराठी सिनेमा की 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में, सिर्फ एक ने छुआ 100 करोड़ का आंकड़ा, ऐसा है बाकी 9 का हाल

SRK की 'पठान' के टिकट खरीदने हो जाइए तैयार, इस तारीख से शुरू हो रही है फिल्म की एडवांस बुकिंग

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'ना एक्टिंग आती, ना शर्म', अनन्या पांडे की 8 PHOTO देख लोग ले रहे मजे!
Palash Muchhal ने स्मृति मंधाना संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, मुश्किल वक्त में लिया यह फैसला!