'ये तो गोविंदा किलो और सनी देओल टनों के भाव करता है', शाहरुख खान को प्रोड्यूसर ने देखते ही कर दिया था रिजेक्ट

शाहरुख ने कहा कि निर्माता ने उनसे पूछा कि क्या आप डांस कर सकते हैं, इस पर और शाहरुख ने एक नमूना करके दिखाया था। इसके बाद तो प्रोड्यूसर आपे से बाहर हो गए, उन्होंने कहा एक्टर से कहा, “रहने दो। ये तो गोविंदा किलो के भाव करता है ।” 

एंटरटेनमेंट डेस्क। शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan ) भले ही आज उतने सफल साबित नहीं हो रहे हों, लेकिन बीते दशक से वो अपनी धमक बनाए हुए हैं। उनकी नई मूवी जवान की शूटिंग जारी है। जो अगले साल रिलीज़ हो सकती है। ये तो सभी जानते हैं कि किंग खान ने अपने करियर की शुरूआत दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले फौजी सीरियल से की थी। 

 शाहरुख ने 80 के दशक के अंत में टीवी में शुरुआत की और फिल्मों में अपना पहला ब्रेक मिलने से पहले उन्हें कई सारे ऑडिशन देना पड़ा। एक पुराने वीडियो में, उन्होंने एक बार बताया था कि कैसे प्रोड्यूसर अक्सर उनके डांस स्किल को लेकर उन्हें  रिजेक्टॉ कर देते थे।  

Latest Videos

फौजी सीरियल से किया डेब्यू

शाहरुख ने अपना टीवी डेब्यू 1988 में फौजी सीरियल से किया था। 90 के दशक की शुरुआत में फिल्मों में आने से पहले तक उन्होंने अगले कुछ वर्षों तक कुछ अन्य शोज़ में काम किया था। इसके बाद उन्हें अपने करियर की पहली फिल्म अजीज मिर्जा की राजू बन गया जेंटलमैन साइन की थी। हालंकि इससे पहले ही उनकी ऋषि कपूर के साथ मूवी दीवाना पर्दे पर आ गई थी। यहां तक पहुंचने के लिए शाहरूख खान को काफी संघर्ष करना पड़ा था। 

प्रोड्यूसर ने किया रिजेक्ट 

शाहरुख ने किसी समय एक मंच पर संघर्ष के इन दिनों को याद करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को bollywoodirect ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में शाहरुख बताते हैं, "मैं एक निर्माता से मिलने गया था और उसने मुझसे पूछा 'आप हीरो बनना चाहते हैं' और मैंने कहा 'हां सर'।" शाहरुख ने कहा कि निर्माता ने उनसे पूछा कि क्या आप डांस कर सकते हैं, इस पर और शाहरुख ने एक नमूना करके दिखाया था। इसके बाद तो प्रोड्यूसर आपे से बाहर हो गए, उन्होंने कहा एक्टर से कहा, “रहने दो। ये तो गोविंदा किलो के भाव करता है (रहने दो, गोविंदा बहुत करते हैं)।” शाहरुख ने तब कहा कि उन्होंने उनके लिए एक फाइट सीन किया तब निर्माता ने फिर कहा, “रहने दो। ये तो सनी देओल टन के भाव करता  है (रहने दो, सनी देओल इसे बहुत करते हैं)। ”

 

डीडीएलजे से हुए हिट
शाहरुख ने कहा कि निर्माता ने उन्हें बहुत discouraged किया। "उन्होंने मुझसे कहा कि मैं बॉक्स ऑफिस पर कभी हिट  नहीं हो पाउंगा। मेरे लिए बॉक्स ऑफिस पर कभी भीड़ नहीं जुटेगी। मैंने यह सुना और मैंने फैसला किया कि अगर मैं बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो सकता तो कम से कम कोशिश तो कर सकता हूं  ।" आखिरकार, शाहरुख को बॉक्स ऑफिस पर अभूतपूर्व सफलता मिली, इसकी शुरुआत 1995 में रिलीज हुई दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे से हुई। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा