जाने-माने यूट्यूबर भुवन बाम के पेरेंट्स का कोराना से निधन, बोले- मैंने अपनी दोनों लाइफलाइन खो दी हैं

Published : Jun 13, 2021, 12:36 PM IST
जाने-माने यूट्यूबर भुवन बाम के पेरेंट्स का कोराना से निधन, बोले- मैंने अपनी दोनों लाइफलाइन खो दी हैं

सार

जाने-माने यूट्यूबर भुवन बाम (Bhuvan Bam) के माता-पिता का कोरोना के चलते निधन हो गया है। इस बात की जानकारी भुवन बाम ने खुद सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए दी। इस पोस्ट में उन्होंने अपने माता-पिता के साथ कई फोटोज भी शेयर की हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए भुवन बाम ने लिखा- कोरोना के चलते मैंने अपनी दोनों लाइफलाइन को खो दिया है।

मुंबई। जाने-माने यूट्यूबर भुवन बाम (Bhuvan Bam) के माता-पिता का कोरोना के चलते निधन हो गया है। इस बात की जानकारी भुवन बाम ने खुद सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए दी। इस पोस्ट में उन्होंने अपने माता-पिता के साथ कई फोटोज भी शेयर की हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए भुवन बाम ने लिखा- कोरोना के चलते मैंने अपनी दोनों लाइफलाइन को खो दिया है। आई (मां) और बाबा के बिना अब कुछ भी पहले की तरह नहीं रहेगा। एक महीने में सबकुछ बिखर गया है। मेरी आई मेरे साथ नहीं है। मेरे बाबा मेरे साथ नहीं हैं। अब फिर से जीने की आदत डालनी पड़ेगी लेकिन मन नहीं कर रहा।

भुवन ने खुद से ही किए सवाल : 
भुवन बाम ने आगे लिखा- क्यां मैं एक अच्छा बेटा था? क्या मैंने उन्हें बचाने के लिए सबकुछ किया? मुझे अब हमेशा इन सवालों को सोचते हुए जीना पड़ेगा। मैं उन्हें दोबारा देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। मैं दुआ करता हूं कि वो दिन जल्दी आए। इस पोस्ट पर उनके फैंस के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी उनके माता-पिता को श्रद्धांजलि दी है। 

सेलेब्स ने जताया दुख : 
आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप ने लिखा- माफ करना भुवन। भगवान आपको शक्ति दे। यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने लिखा- हैरान हूं, हम सब तेरे साथ हैं भाई और हमेशा रहेंगे। कोई नहीं जान सकता कि आप किस दर्द से गुजर रहे हैं। ओम शांति। बता दें कि नवंबर, 2020 में भुवन बाम भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया था कि उन्हें कोरोना हुआ है। इसके बाद से वो अपने घर पर आइसोलेट थे।
 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar: क्या हैं fa9la गाने के लिरिक्स और इनका मतलब, जिसने अक्षय खन्ना को बना दिया स्टार?
2025 में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली 10 फिल्में, TOP पर ना सलमान ना अक्षय की मूवी