कोरोना से की वजह से स्विगी से 1100 कर्मचारियों की होगी छंटनी, CEO ने कहा- हमारे लिए सबसे खराब दिन

कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगाए गए लॉकडाउन से हर तरह का कारोबार प्रभावित हुआ है। लंबे लॉकडाउन के कारण इंडस्ट्री और बिजनेस के अलग-अलग सेक्टर में बड़ी संख्या में लोगों की नौकरियां जा रही हैं।

बिजनेस डेस्क। कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगाए गए लॉकडाउन से हर तरह का कारोबार प्रभावित हुआ है। लंबे लॉकडाउन के कारण इंडस्ट्री और बिजनेस के अलग-अलग सेक्टर में बड़ी संख्या में लोगों की नौकरियां जा रही हैं। ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म Swiggy के मैनेजमेंट ने सोमवार को यह घोषणा की है कि अगले कुछ दिनों में कंपनी 1100 कर्मचारियों की छंटनी करेगी। इस घोषणा के बाद स्विगी के कर्मचारियों में निराशा छा गई है। 

Swiggy के सीईओ ने लिखा ईमेल
कर्मचारियों की छंटनी किए जाने को लेकर स्विगी के को-फाउंडर और सीईओ श्रीहर्ष मजेटी ने सोमवार, 18 मई को एक ईमेल लिखा। यह ईमेल कंपनी के कर्मचारियों को लिखा गया। इसमें श्रीहर्ष ने लिखा कि आज का दिन बेहद दुखद है। हमें बहुत ही कठिन और दुखदायी वक्त से गुजरना पड़ रहा है। स्विगी के सीईओ का कहना है कि काम बंद होने और लगातार घाटे की वजह से कर्मचारियों की छंटनी का फैसला लेना पड़ा।

Latest Videos

जोमैटो भी करेगा 13 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी
कुछ समय पहले ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो ने भी जानकारी दी थी कि कंपनी में 13 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी। जोमैटो ने जुन से अगले 6 महीने के लिए कर्मचारियों की सैलरी में 50 फीसदी कटौती करने की भी घोषणा की थी। 

और क्या कहा स्विगी के सीईओ ने
स्विगी के सीईओ ने कहा कि कोरोना का असर ई-कॉमर्स कंपनियों और डिलिवरी सिस्टम पर लंबे समय तक नहीं रहेगा, लेकिन फिलहाल संकट की स्थिति है। यह स्थिति कब तक बनी रहेगी, इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्थिति में सुधार के बारे में अनुमान लगा पाना मुश्किल है। हालांकि, लॉकडाउन के चौथे फेज में ई-कॉमर्स साइटों को हर तरह की चीजों की डिलिवरी की अनुमति हासिल है, लेकिन फिलहाल लोग ज्यादा खरीददारी नहीं कर रहे हैं।  
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LPG Price Hike: आज से महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर, जानें आपकी जेब पर क्या पड़ने वाला है असर?
आज जमीन पर दस्तक दे सकता है चक्रवात फेंगल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में स्कूल बंद
'अमित शाह जी हिम्मत है तो...' केजरीवाल ने एक चैलेंज पर क्या होगा एक्शन? #Shorts #ArvindKejriwal
'गैंगस्टर्स के कब्जे में दिल्ली' Arvind Kejriwal ने बताया Naresh Balyan की गिरफ्तारी का असली कारण
...अब EVM की होगी जांच, कौन है जिसने EC में जमा की फीस और उठाया ये बड़ा कदम