7th Pay Commission: होली के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को सैलरी में हो सकता है बंपर इजाफा, जानिए कैसे

7th Pay Commission: जनवरी से डीए (Dearness Allowance)  का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए होली के बाद अच्‍छी खबर आ सकती है। सरकार डीए (DA Hike) को 31 फीसदी से 34 फीसदी करने के साथ जनवरी से मार्च तक डीए एरियर (DA Arrear)  का भुगतान भी करेगी।

Asianet News Hindi | Published : Feb 19, 2022 2:26 PM IST

7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों (Central Govt Employees) के लिए अच्छी खबर है। जो जनवरी से डीए (Dearness Allowance)  का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए होली के बाद अच्‍छी खबर आ सकती है। सरकार डीए (DA Hike) को 31 फीसदी से 34 फीसदी करने के साथ जनवरी से मार्च तक डीए एरियर (DA Arrear)  का भुगतान भी करेगी। आपको बता दें क‍ि इससे 1.10 करोड़ लोगों को फायदा होने की उम्‍मीद है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सभी कर्मचारियों को मार्च में पूरा वेतन मिलेगा, जिसमें डीए का बकाया भी शामिल है जो जनवरी और फरवरी के महीनों के लिए होगा।

कितना हो सकता है इजाफा
मीड‍िया रिपोर्ट के अनुसार, JCM की राष्ट्रीय परिषद के शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि लेवल -1 के कर्मचारियों का DA बकाया 11,880 रुपए से लेकर 37,554 रुपये तक है। लेवल-13 (7वें सीपीसी मूल वेतनमान 1,23,100 रुपए से 2,15,900 रुपएये) या लेवल-14 (वेतनमान) पर कर्मचारियों पर क्रमश: 1,44,200 रुपए और 2,18,200 रुपए का डीए बकाया होगा।

Latest Videos

यह भी पढ़ें:- SBI vs PNB vs HDFC Bank vs Yes Bank: किस सेविंग अकाउंट में हो रहा है सबसे ज्‍यादा फायदा

एक करोड़ से ज्‍यादा लोगों को होगा फायदा
केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिलने पर केंद्र सरकार के सभी 45 लाख  कर्मचारी और करीब 65 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे। अभी तक कुल महंगाई भत्ता (डीए) 31 फीसदी है, जिसे बढ़ाकर 34 फीसदी किया जा सकता है। सरकार के 3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ, DA बढ़कर 34 फीसदी हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:- EPFO Amount से किया जा सकता है LIC Premium का भुगतान, यहां है पूरी डिटेल

जुलाई और अक्‍टूबर में हुआ था इजाफा
कर्मचारी 1 जनवरी, 2022 से शुरू होने वाले मार्च महीने के एरियर के साथ जनवरी और फरवरी के महीनों के लिए भत्ता प्राप्त कर सकेंगे। केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाता है। जुलाई और अक्टूबर 2021 में डीए में इजाफा देखने को मिला था। यह इजाफा करीब 16 महीने के बाद देखने को मिला था।

Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts