भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने टैरिफ प्लान को महंगा करने का एलान कर दिया है। बीएसएनएल ने दिसंबर से अपने डेटा प्लान को महंगा करने की बात कही है। पिछले दिनों वोडाफोन आइडिया, एयरटेल और रिलायंस जियो ने अपने टैरिफ प्लान के दाम को महंगा करने की घोषणा कर चुके हैं।
1 दिसंबर से नई दरें लागू
माना जा रहा है कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने प्रतिद्वंदियों द्वारा पिछले दिनों टैरिफ प्लान महंगा करने पर उठाया है। देश के सभी बड़ी कंपनियों ने अगले हफ्ते से ग्राहकों को महंगा डेटा देने का एलान पहले ही कर दिया है। टैरिफ के दाम में बढ़ोतरी किए जाने पर कंपनियों ने एजीआर को जिम्मेदार बताया था। ऐसे में बीएसएनएल भी दिसंबर से बढ़े दाम को लागु कर देगा। दता दें कि पिछले दिनों वोडाफोन आइडिया, एयरटेल और रिलायंस जियोने अपने टैरिफ प्लान के दाम को महंगा करने की घोषणा कर चुके हैं। सभी कंपनियों ने 1 दिसंबर से नई दरें लागु करने की घोषणा पहले ही कर चुकीं हैं।
BSNL को मिलेगी मदद
बता दें कि बीएसएनएल को अक्टूबर में रिवाइवल पैरेज दिया गया था। सरकार BSNL और MTNL को आने वाले दिनों में मर्जर करने का फैसला है। योजना और टैरिफ में बढ़ोतरी से लंबे समय से दिक्कतों में चल रही सरकारी कंपनियों को कैश फ्लो बढ़ाने में सहायता मिलने की उम्मीद है।