दिव्यांगजनों को यात्रा करने से नहीं रोक सकेंगी एयरलाइंस, डीजीसीए ने जारी किया गाइडलाइन

अब किसी भी दिव्यांगजन को कोई भी एयरलाइंस यात्रा करने से रोक नहीं सकती है। डीजीसीए ने इसको लेकर एक निर्देश जारी कर दिया है। नियम के अनुसार बिना किसी कारणों के दिव्यांगजनों को यात्रा से रोका नहीं जा सकता है। 

बिजनेस डेस्कः एयरलाइंस किसी भी दिव्यांगजन को फ्लाइट में चढ़ने से रोक नहीं सकती है। डीजीसीए ने इससे जुड़े नियमों के संशोधन को हरी झंडी दे दी है। नियम के अनुसार किसी भी एयरलाइन में अब यह नहीं कहा जा सकता है कि दिव्यांग को हम ट्रेवल नहीं करने दे सकते हैं। ऐसा कहने पर एयरलाइंस पर जुर्माना लग सकता है। लेकिन यह तभी मान्य होगा, जब डॉक्टर ने उस यात्री को उड़ान के लिए फिट घोषित किया हो। 

इंडिगो की हुई थी किरकिरी
डीजीसीए न दिव्यांगजनों के फ्लाइट में चढ़ने और उतरने की बेहतर सुविधा के लिए भी निर्देश दिए हैं। एक ऐसा ही मामला हाल ही में सामने आया था। डीजीसीए ने इंडिगो पर जुर्माना लगाया था। क्योंकि एयरलाइंस ने एक दिव्यांग बच्चे को फ्लाइट में चढ़ने से मना कर दिया था। इस मामले में इंडिगो की काफी किरकिरी हुई थी। 

Latest Videos

यह है नियम
डीजीसीए ने साफ कहा है कि अगर लगता है कि यात्रा के दौरान यात्री की तबियत बिगड़ सकती है, तो एयरलाइंस उस यात्री की मेडिकल जांच करा सकती है। अगर डॉक्टर ये सलाह देता है कि यात्री फिट है तो एयरलाइंस उसे उड़ान से रोक नहीं सकती। वहीं अगर डॉक्टर यह कह दे कि यात्री फिट नहीं है, तो बेशक एयरलाइंस फ्लाइट में यात्री को ले जाने या नहीं ले जाने पर विचार कर सकती है। इन दोनों ही कारणों में एयरलाइंस को बताना होगा कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं। जो कि लिखित में होगा। 

डीजीसीए के सामने पहले आया था यह मामला
7 मई को इंडिगो ने फ्लाइट में दिव्यांग बच्चे को ले जाने से इनकार कर दिया था। ये घटना रांची से हैदराबाद रूट पर हुई थी। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर ये मामला काफी उछला था। इंडिगो की इसमें काफी किरकिरी हुई थी। डीजीसीए के सामने मामाला आते ही डीजीसीए ने इसकी जांच की थी। जांच में इंडिगो का कहना था कि बच्चा उड़ान के लिए फिट नहीं था। इस मसले को लेकर डीजीसीए ने सोचा कि इसे बेहतर तरीके से निपटाया जाना चाहिए। लेकिन ग्राउंड स्टाफ ऐसा नहीं कर सका। इसलिए मामला काफी बढ़ गया। डीजीसीए ने इंडिगो पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। 

यह भी पढ़ें- राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइंस कंपनी Akasa Air की बुकिंग शुरू, अगस्त में इस तारीख से भरेगी उड़ान

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC