
मुंबई: देश के जाने माने बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी लाजवाब है। आनंद महिंद्रा एपने ट्विटर अकाउंट हमेशा मोटिवेशनल वीडियोज शेयर करते रहते हैं। इसके साथ ही कई बार वह पसंद आ जाने वाले लोगों को अच्छे-अच्छे ऑफर भी दे देते हैं। हाल में उन्होंने एक वीडियो शेयर कर देश के आम लोगों की क्रिएटिविटी की जमकर तारीफ की। लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने वाले इस रिक्शेवाले की क्रिएटिविट देख आनंद महिंद्रा दंग रह गए।
दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में तीन मई तक लॉकडाउन लागू किया गया है। वहीं लोगों से लगातार सोशल डिस्टेंस कायम रखने की अपील की जा रही है। लोग भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए नए नए तरीके अपना रहे हैं। ऐसे ही एक रिक्शेवाले ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए अपने रिक्शे को नया डिजाइन दे दिया। ई-रिक्शा के ड्राइवर ने सवारियों के बैठने के लिए इसमें अलग-अलग सेक्शन बनाए हैं जिससे सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रहे। इस ड्राइवर की ये तरकीब लोगों को खूब पंसद आ रही है।
सोशल मीडिया पर घूमते हुए ये वीडियो पास पहुंचा तो उन्हें इस ड्राइवर का ये आइडिया बहुत पसंद आया। उन्होंने ट्विटर पर इसकी वीडियो शेयर की। साथ ही उन्होंने लिखा, देश के लोगों में परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढाल लेने की अद्भुत क्षमता है। उनकी ये क्षमता देख मैं हमेशा हैरान रह जाता हूं।"
यही नहीं आनंद महिंद्रा ने इस ड्राइवर को जॉब भी ऑफर की। उन्होंने महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड में ऑटो एंड फार्म सेक्टर्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश जेजुरीकर को इस ड्राइवर को बतौर एडवाइजर अपॉइंट करने की सलाह भी दी।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी पसंद किया गया लेकिन उससे कहीं ज्यादा आनंद महिंद्रा की सोच और दरियादिली को लोग सराह रहे हैं। इससे पहले भी आनंद महिंद्रा काफी लोगों की मदद कर चुके हैं। व न सिर्फ वीडियोज शेयर करते हैं बल्कि अपने देशवासियों के लिए जो बन पड़ता है मदद भी करते हैं।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News