आनंद महिंद्रा ने कहा- क्‍या यह जेम्‍स बांड की अगली फ‍िल्‍म सीन है? इंडिया में कहां बन रहा है यह खूबसूरत ब्रिज

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने जम्मू कश्मीर (Jammu And Kashmir) की चिनाब नदी (Chenab River) पर दुनिया का सबसे ऊंचा पुल (World’s Highest Bridge) बनाकर तैयार कर दिया है। चिनाब ब्रिज के नाम से जाना जाने वाला ये पुल इस साल दिसंबर तक रेल यातायात के लिए शुरू हो जाएगा।

 

बिजनेस डेस्‍क। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Mahindra Group Chairman Anand Mahindra) जब भी देश में किसी प्रतिभा को देखते हैं या फ‍िर असाधारण उपलब्धि को देखते हैं तो उसकी प्रशंसा करते हुए बिल्‍कुल भी नहीं थकते हैं। वो सिर्फ प्रशंसा ही नहीं करते बल्‍क‍ि मदद भी करते हैं। खैर आज हम एक ऐसी जगह की बात करेंगे तो जिसको देखकर आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने खुद कहा कि क्‍या है जेम्‍स बांड की अगली फ‍िल्‍म सीन है? ताज्‍जुब की बात तो ये है कि यह जगह किसी दूसरे देश में नहीं बल्‍कि भारत में ही है। जिसके बारे में आनंद महिंद्रा ने खुद कहा था कि वो खुद वहां पर जाना चाहते हैं। यह जगह कोई और नहीं बल्‍कि जम्‍मू कश्‍मीर (Jammu And Kashmir) में बह रही चि‍नाब नदी (Chenab River) पर बन रहे ब्रिज है। आनंद महिंद्रा ने अंकुर लाहोटी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा कि असाधारण उपलब्धि, क्‍या यह जेम्‍स बांड की अगली फ‍िल्‍म सीन है?

 

Latest Videos

 

कुछ ऐसा दिखता है चेनाब पर बन रहा ब्रिज
वास्‍तव में आनंद महिंद्रा ने अंकुर लाहोटी के ट्वीट को रीट्वीट किया। इस ट्वीट में अंकुल लाहोटी ने फोटो शेयर की हुई है। जिस पर लिखा है कि यह ब्रिज न सिर्फ दुनिया का सबसे ऊंचा #रेलवे ब्रिज है बल्कि #भारत के वैज्ञानिक कौशल का भी प्रतिबिंब है। यह ब्रिज नदी तल से 359 मीटर की ऊंचाई पर खड़ा। यह #पेरिस में प्रतिष्ठित #एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा है।

 

 

दिसंबर में शुरू हो जाएगा रेलवे पुल
भारतीय रेलवे ने जम्मू कश्मीर की चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा पुल बनाकर तैयार कर दिया है। चिनाब ब्रिज के नाम से जाना जाने वाला ये पुल इस साल दिसंबर तक रेल यातायात के लिए शुरू हो जाएगा।  यह पुल पेरिस के एफिल टॉवर से करीब 35 मीटर ऊंचा है इसकी लंबाई करीब 1.3 किलोमीटर है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस ब्रिज की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘बादलों के ऊपर दुनिया का सबसे ऊंचा आर्क चिनाब ब्रिज.’ बेहद ही खूबसूरत दिख रही यह तस्वीर किसी पेंटिंग से कम नहीं लग रही है। तस्वीर में दिख रहा है कि यह पुल इतना ज्यादा ऊंचा है कि बादल भी इसके कई फीट नीचे दिखाई दे रहे हैं।

पुल की खासियत
- चेनाब नदी के ऊपर नदीतल से करीब 359 मीटर की ऊंचाई पर है जो दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल है।
- इस पुल पर काम पिछले साल अप्रैल में ही पूरा हो गया था।
- इस पुल का वजन 10619 मीट्रिक टन है उसके हिस्सों को केबल क्रेन द्वारा लगाया जाना भारतीय रेलवे द्वारा पहली बार किया गया है।
- इस पुल को बनाने का लक्ष्य कश्मीर घाटी की कनेक्टिविटी को बढ़ाना है।
- इसका निर्माण उधमपुर- श्रीनगर- बारामूला रेलवे लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना के तहत 1486 करोड़ रुपए की लागत से हुआ है।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts