भारत की GDP से भी ज्यादा है जैक मा की कंपनी की IPO, जानें कब से शुरू होगी शेयरों की ट्रेडिंग

चीन के अलीबाबा ग्रुप (Alibaba Group) के मालिकाना अधिकार वाली एंट फाइनेंशियल (Ant Financial) की आईपीओ (IPO) के लिए इन्वेस्टर्स ने 3 लाख करोड़ डॉलर (3 Trillion Dollar) की बिडिंग की है। यह दुनिया का सबसे बड़ा आईपीओ (IPO) है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 31, 2020 11:54 AM IST

बिजनेस डेस्क। चीन के अलीबाबा ग्रुप (Alibaba Group) के मालिकाना अधिकार वाली एंट फाइनेंशियल (Ant Financial) की आईपीओ (IPO) के लिए इन्वेस्टर्स ने 3 लाख करोड़ डॉलर (3 Trillion Dollar) की बिडिंग की है। यह दुनिया का सबसे बड़ा आईपीओ (IPO) है। यह भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) से भी ज्यादा है। Ant Group की लिस्टिंग हांगकांग और शंघाई स्टॉक एक्सचेंज पर होगी। 5 नवंबर 2020 से जैक मा (Jack Ma) की कंपनी Ant Group Co. Ltd. के ​शेयरों की ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी। इसके ठीक 2 दिन पहले ही अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) होना है। एंट फाइनेंशियल (Ant Financial) ने इस IPO के जरिए 34.4 अरब डॉलर (करीब 2.54 लाख करोड़ रुपए) जुटाने का लक्ष्य रखा है।

क्या है एंट ग्रुप का वैल्यूएशन
एंट ग्रुप (Ant Group Co. Ltd.) की मार्केट वैल्यूएशन करीब 315 अरब डॉलर है। इस कंपनी की वैल्यूएशन ​इजिप्ट (303 अरब डॉलर) और फिनलैंड (269 अरब डॉलर) की जीडीपी से भी ज्यादा है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस ग्रुप का यह आईपीओ दुनिया का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। फिलहाल, सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी सऊदी अरामको (Saudi Aramco) का आईपीओ सबसे बड़ा है। सऊदी अरामको ने पिछले साल आईपीओ के जरिए 29.4 अरब डॉलर जुटाया था।

पहले भी अलीबाबा ला चुकी है सबसे बड़ा आईपीओ
इस आईपीओ को लाने के पहले साल  2014 में अलीबाबा (Alibaba) सबसे बड़ी आईपीओ लाने वाली कंपनी बनी थी। 2014 में अलीबाबा ग्रुप ने आईपीओ से 25 अरब डॉलर जुटाया था। ब्लूमबर्ग (Bloomberg) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एंट ग्रुप की मार्केट वैल्यूएशन जेपी मॉर्गन चेज एंड कंपनी (JPMorgan Chase & Company) और बैंक ऑफ अमेरिका (Bank of America) से भी ज्यादा है। यह कंपनी पेपाल होल्डिंग्स इंक (Paypal Holdings Inc) और वॉल्ट डिज्नी  (Walt Disney) कंपनी से भी बड़ी है। आईबीएम कॉर्प (IBM Corp) से यह कंपनी तीन गुना और गोल्डमान सैच ग्रुप (Goldman Sachs Group) ग्रुप से चार गुना बड़ी है। 

दुनिया के 11वें अमीर शख्स बन सकते हैं जैक मा
करीब 60,000 डॉलर से अलीबाबा ग्रुप को शुरू करने वाले जैक मा एंट फाइनेंशियल (Ant Financial) की पब्लि​क लिस्टिंग के बाद दुनिया के 11वें सबसे अमीर शख्स बन सकते हैं। जैक मा की इस कंपनी में कुल 8.8 फीसदी हिस्सेदारी है। एंट फाइनेंशियल ग्रुप (Ant Financial Group) में जैक मा सबसे बड़े शेयरधारक हैं। हांगकांग और शंघाई में लिस्टिंग के बाद जैक मा की​ हिस्सेदारी की वैल्यू करीब 27.4 अरब डॉलर होगी। इसके बाद ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaire Index) में वे 71.6 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक के तौर पर दर्ज हो जाएंगे। शंघाई एक्सचेंज पर  एंट फाइनेंशियल (Ant Financial) के शेयरों का भाव 68.8 युआन और हांगकांग में HK$80 तय किया गया है। एंट फाइनेंशियल (Ant Financial) की आईपीओ में संस्थागत निवेशकों ने 76 अरब शेयर्स के ऑर्डर दिए हैं। 
 

Share this article
click me!