Antilia Electricity Bill: मुकेश अंबानी के घर का बिजली बिल देख शॉक्ड रह जाएंगे आप!

Published : Jan 16, 2026, 04:23 PM IST

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ मुंबई के आलीशान घर 'एंटीलिया' में रहते हैं. कई खूबियों वाला यह लग्जरी घर हमेशा चर्चा में रहता है. किसी महल की तरह चमकने वाले इस घर का बिजली बिल कितना आता है, जानते हैं? 

PREV
15
एंटीलिया के बारे में दिलचस्प बातें

मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में कई मॉडर्न सुविधाएं और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स हैं. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि इस आलीशान घर का महीने का बिजली बिल कितना आता होगा. चलिए जानते हैं.

25
दुनिया के अमीरों में मुकेश अंबानी का स्थान?

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. 2025 की फोर्ब्स रिपोर्ट के अनुसार, उनकी नेटवर्थ $96.6 बिलियन है, जिससे वह दुनिया के 18वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं.

35
एंटीलिया में मौजूद हैं ये सुविधाएं

27 मंजिला एंटीलिया में जिम, स्पा, थिएटर, टैरेस गार्डन, स्विमिंग पूल, मंदिर और हेल्थ सेंटर जैसी सभी सुविधाएं हैं. इसमें 150 से ज्यादा कारों के लिए पार्किंग और 3 हेलीपैड भी हैं.

45
कितने में खरीदा गया था एंटीलिया?

मुंबई में 1.120 एकड़ जमीन पर बने एंटीलिया का निर्माण 2006 में शुरू हुआ और 2010 में पूरा हुआ. इस जमीन को 2002 में अंबानी की एक कंपनी ने $2.5 मिलियन में खरीदा था.

55
एंटीलिया के बिजली बिल में आ जाएगी लग्जरी कार

एक रिपोर्ट के मुताबिक, एंटीलिया में हर महीने 6 लाख से ज्यादा यूनिट बिजली की खपत होती है. इस हिसाब से महीने का बिल करीब 70-80 लाख रुपये आता है. इतने में तो एक नई लग्जरी कार आ सकती है.

अर्थव्यवस्था, बजट, स्टार्टअप्स, उद्योग जगत और शेयर मार्केट अपडेट्स के लिए Business News in Hindi पढ़ें। निवेश सलाह, बैंकिंग अपडेट्स और गोल्ड-सिल्वर रेट्स समेत पर्सनल फाइनेंस की जानकारी Money News in Hindi सेक्शन में पाएं। वित्तीय दुनिया की स्पष्ट और उपयोगी जानकारी — Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories