बैंकों से जुड़े कामकाज को आने वाले हफ्ते में निपटा लेना सही होगा, क्योंकि इसके बाद 27 मार्च से 4 अप्रैल तक बैंक बंद रहेंगे।
बिजनेस डेस्क। बैंकों से जुड़े कामकाज को आने वाले हफ्ते में निपटा लेना सही होगा, क्योंकि इसके बाद 27 मार्च से 4 अप्रैल तक बैंक बंद रहेंगे। बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए लोगों को बैंक से जुड़े कामकाज नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए करने की सलाह दी है। वहीं, किसी काम के लिए अगर बैंक के ब्रांच में जाना जरूरी हुआ तो उसे जल्दी निपटा लेना ठीक रहेगा। बता दें कि 27 मार्च से 4 अप्रैल के बीच बैंक सिर्फ 2 दिन ही खुले रहेंगे।
क्यों रहेंगे बैंक बंद
27 मार्च, 26 मार्च और 29 मार्च को लगातार 3 दिन बैंक बंद रहेंगे। 27 मार्च 2021 को महीने का चौथा शनिवार है। 28 मार्च 2021 को रविवार है। 29 मार्च 2021 को होली के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। वहीं, बिहार की राजधानी पटना में बैंक लगातार 4 दिनों तक बंद रहेंगे।
देखें RBI की वेबसाइट
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट के मुताबिक, पटना में 30 मार्च को भी बैंक में काम नहीं होंगे। 31 मार्च को किसी तरह की छुट्टी नहीं है, लेकिन इस दिन ग्राहकों की सभी सेवाओं पर बैंक ध्यान नहीं देते। इसकी वजह है कि यह वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन होता है। बैंकों के लिए अपने सालाना अकाउंट्स क्लोज करने के लिए 1 अप्रैल का दिन तय है। इस दिन भी कस्टमर्स के काम नहीं होते हैं। इसके बाद 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे है। इस मौके पर देशभर में बैंक बंद रहेंगे।