PM मोदी का भारी-भरकम पैकेज बेअसर, लॉकडाउन 4 के साथ धड़ाम हुआ मार्केट; सेंसेक्स 1068 पॉइंट नीचे

लॉकडाउन के चौथे फेज की शुरुआत के साथ ही शेयर बाजार की हालत बहुत खराब रही। हफ्ते के पहले दिन स्टॉक मार्केट शुरुआती गिरावट के साथ खुला और अंत में लाल निशान पर जाकर बंद हुआ। 

बिजनेस डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 20 लाख करोड़ के भारी भरकम कोरोना रिलीफ फंड और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पैकेज के आवंटन और सेक्टर वाइज सुधार की घोषणाओं के बावजूद मार्केट रुख सकारात्मक नहीं दिखा। लॉकडाउन के चौथे फेज की शुरुआत के साथ ही शेयर बाजार की हालत बहुत खराब रही। 

हफ्ते के पहले दिन स्टॉक मार्केट शुरुआती गिरावट के साथ खुला और अंत में लाल निशान पर जाकर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स में 1068.75 पॉइंट की गिरावट दर्ज की गई। यह 30,028.98 पॉइंट्स पर बंद हुआ। जबकि एनएसई निफ्टी 313.60 पॉइंट की गिरावट के साथ 8,823.25 पॉइंट पर बंद हुआ। 

Latest Videos

बैंकिंग और ऑटो स्टॉक्स को नुकसान 
10 प्रतिशत गिरावट के साथ सेन्सेक्स में सबसे ज्यादा नुकसान इंडसइंड बैंक के शेयरों में हुआ। जबकि 2.72 प्रतिशत तेजी के साथ टीसीएस के स्टॉक फायदे में रहें। आज दिनभर बैंक और ऑटो के स्टॉक में गिरावट हावी रहा। 

आज के टॉप पांच गेनर्स 
शेयर मार्केट में आज टॉप गेनर्स में सिप्ला रहा। सिप्ला के शेयर्स में 5.29 प्रतिशत की तेजी दर्ज हुई। अन्य टॉप गेनर्स में 
टीसीएस (2.78%), भारती इन्फ्राटेल (2.27%), इन्फोसिस (1.78%) और  आईटीसी (0.06%) शामिल रहे। 

आज के टॉप पांच लूजर्स 
मार्के के टॉप लूजर्स में आज इंडसइंड बैंक शीर्ष पर रहा। बैंक के स्टॉक में 10.02 प्रतिशत गिरावट दर्ज हुई। अन्य 4 टॉप लूजर्स में  जी एंटरटेन (8.95%), आइशर मोटर्स (7.88%), अल्ट्राटेक सीमेंट (7.68%) और एक्सिस बैंक (7.66%) शामिल रहे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव