मेघालय के CM Relief Fund में मुकेश अंबानी ने दान किए 1 करोड़ रुपए, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा थैंक यू

कोरोना महामारी से लड़ाई में मदद के रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने मेघालय के CM Relief Fund में 1 करोड़ रुपए दान किया है

Asianet News Hindi | Published : Apr 5, 2020 7:28 AM IST / Updated: Apr 05 2020, 01:01 PM IST

बिजनेस डेस्क: कोरोना महामारी से लड़ाई में मदद के रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने मेघालय के CM Relief Fund में 1 करोड़ रुपए दान किया है।

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को ट्वीट कर धन्यवाद दिया उन्होंने लिखा ''मुकेश अंबानी जी, नीता अंबानी जी और रिलायंस इंडस्ट्रीज की तरफ से मुख्यमंत्री राहत कोष 1 करोड़ के दान के लिए धन्यवाद। संगमा ने शनिवार रात ट्वीट किया, "कॉरपोरेट नागरिकों से दान # COVID2019 के खिलाफ हमारी लड़ाई को आगे बढ़ाने में एक लंबा रास्ता तय करेगा।"

Latest Videos

PM-Cares फंड में 500 करोड़ रुपए दान

बता दें कि मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले ही PM-Cares फंड में 500 करोड़ रुपए दान कर चुकीं है। इसके अलावा रिलायंस ने गुजरात और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में 5-5 करोड़ रुपए दान कर चुकी है। 

देश में कोरोना के मामले बढ़े

गौरतलब है की देश में कोरोना के मरीजों का आधिकारिक आंकड़ा 3374 पर पहुंच गया है। जिनमें 3030 एक्टिव केस हैं। 267 कोरोना से उबर चुके हैं और 77 मरीजों की मौत हुई है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में कुल आंकड़ा 3637 बताया जा रहा है। इनमें से 3203 एक्टिव केस हैं और 109 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, मेघालय में अब तक एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला।

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE : 45th FIDE Chess Olympiad चैंपियनों से ख़ास बातचीत
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
'बहुत टॉर्चर करती थी महालक्ष्मी', आरोपी मुक्ति रंजन का चौंकाने वाला सुसाइड नोट
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol