Cryptocurrency Price, 11 Feb, 2022: क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट में उतार-चढ़ाव जारी, बिटकॉइन 44 हजार डॉलर से नीचे

Cryptocurrency Price, 11 Feb, 2022: बीते 24 घंटे में बिटकॉइन के दाम (Bitcoin Price) 3 फीसदी से ज्‍यादा नीचे गिर गए हैं। वहीं दूसरी ओर इथेरियम (Ethereum Price) में 5 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।

Cryptocurrency Price, 11 Feb, 2022: क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट (Cryptocurrency Market) में लगातार अस्‍थि‍रता दिख रही है। बीते 24 घंटे में बिटकॉइन के दाम (Bitcoin Price) 3 फीसदी से ज्‍यादा नीचे गिर गए हैं। वहीं दूसरी ओर इथेरियम (Ethereum Price) में 5 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर भारत के बाजार में क्रिप्‍टो मार्केट में गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। छोटी करेंसीकी बात करें तो डॉगेकॉइन में 6 फीसदी और श‍िबा इनु में 8 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट आई है। इस बीच, CoinGecko के अनुसार, वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप आज 2 ट्रिलियन से ऊपर बना हुआ है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखि‍र दुनिया की क्रिप्‍टोकरेंसी में किस तरह की गिरावट देखने को मिल रही है।

बिटकॉइन की कीमत में गिरावट
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्‍टोकरेसी बिटकॉइन इस बड़े उतार चढ़ाव के दौर से गुजर रही है। अगर बात आज की करें तो 44 डॉलर से नीचे आ गई है। दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी लगभग 3 फीसदी गिरकर 43,144 डॉलर पर आ गई है। बिटकॉइन अब तक 2022 में लगभग 6 फीसदी नीचे है। जबकि अपने ऑल टाइम हाई 69 हजार डॉलर से करीब 35 फीसदी फ‍िसली हुई है। वास्‍तव में फेडरल रिजर्व और अन्य वैश्विक केंद्रीय बैंकों ने वित्तीय स्थितियों को कड़ा करना शुरू कर दिया है और सिस्टम से महामारी-युग की तरलता को हटाना शुरू कर दिया है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें:- Petrol Diesel Price Today, 11 Feb 2022: ऑयल कंपन‍ियों ने अपडेट किए फ्यूल प्राइस, जानिए अपने शहर के दाम

बाकी करेंसी के दाम
दूसरी ओर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम भी 5 फीसदी से अधिक गिरकर 3,064 डॉलर हो गई। इसी तरह, Binance Coin लगभग 2 फीसदी गिरकर 413 डॉलर पर आ गया। डॉगकोइन की कीमत 6 फीसदी कम होकर 0.15 डॉलर पर कारोबार कर रही है, जबकि शीबा इनु 8 फीसदी से अधिक 0.00030 डॉलर तक गिर गई थी। स्टेलर, हिमस्खलन, कार्डानो, पॉलीगॉन, एक्सआरपी, पोलकाडॉट, सोलाना, टेरा, स्टेलर की कीमतों में पिछले 24 घंटों में कटौती के साथ अन्य सिक्कों का प्रदर्शन मिला-जुला रहा।

यह भी पढ़ें:- Gold Silver Price, 11 Feb 2022: फरवरी में 990 रुपए महंगा हुआ सोना, चांदी 63 हजार के करीब

रिकवरी मोड में बिटकॉइन
डिजिटल एसेट मैनेजर कॉइनशेयर की एक रिपोर्ट के अनुसार, क्रिप्टो बाजार में पिछले सप्ताह कुल 133 मिलियन डॉलर का इनफ्लो देखने को मिला है। यह लगातार तीसरे तेजी है। बिटकॉइन में 71 मिलियन डॉलर इनफलो आया। जो दिसंबर की शुरुआत के बाद से सबसे बड़ा इनफ्लो है। जबकि तीन सप्‍ताहों में कुल 108 मिल‍ियन डॉलनर का इनफ्लो आया है। ईथर में 4 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 8.5 मिलियन डॉलर का ने आउट फ्लो देखने को मिला है। जबकि बीते 8 सप्‍ताह से 280 मिलियन का आउट फ्लो देखने को मिला है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute