Cryptocurrency Price, 14 Feb, 2022: Ukraine-Russia Tension से मार्केट 2 फीसदी नीचे, जानिए बिटकॉइन के दाम

Cryptocurrency Price, 14 Feb, 2022: दुनियाभर की क्रिप्‍टोकरेंसी की कीमत (Cryptocurrency Price) में डूबी हुई दिखाई दे रही है। ग्‍लोबल क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Cryptocurrency Market Cap) में 2 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट है। जबकि बिटकॉइन के दाम (Bitcoin Price) भी मामूली गिरावट के साथ करोबार कर रहे हैं।

Cryptocurrency Price, 14 Feb, 2022: युक्रेन-रूस टेंशन (Ukraine-Russia Tension) की वजह से ग्‍लोबल क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट (Global Cryptocurrency Market) में गिरावट देखने को मिल रही है। दुनियाभर की क्रिप्‍टोकरेंसी की कीमत (Cryptocurrency Price) में डूबी हुई दिखाई दे रही है। ग्‍लोबल क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट कैप में 2 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट है। जबकि बिटकॉइन के दाम भी मामूली गिरावट के साथ करोबार कर रहे हैं। जबकि इथेरियम और बाकी करेंसी में बड़ी गिरावट है। वहीं भारतीय क्रिप्‍टो बाजार में इसका असर साफ देखने को मिल रहा है। आइए आपको भी बताते हैं कि आख‍िर क्रिप्‍टोकरेंसी किस रुख के साथ कारोबार कर रहा है।

ग्‍लोबल क्रिप्‍टो मार्केट 2 फीसदी गिरा
ग्‍लोबल क्रिप्‍टो मार्केट कैप पिछले 24 घंटों में 2.14 फीसदी गिरकर 1.86 ट्रिलियन पर आ गया है। जबकि ट्रेडिंग वॉल्यूम 11.35 फीसदी गिरकर 61.44 बिलियन डॉलर हो गया। डिसेंट्रीलाइज फाइनेंस का 24 घंटे के क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग वॉल्यूम का 11.58 फीसदी $ 7.11 बिलियन था। जबकि स्‍टेबल स्‍टॉक स्टॉक 80.37 के फीसदी के साथ 49.37 बिलियन पर थे।

Latest Videos

यह भी पढ़ें:- Share Market Crash : युक्रेन-रूस की टेंशन से भारतीय निवेशकों को 5 मिनट में हुआ 6.65 लाख करोड़ रुपए नुकसान

बिटकॉइन से लेकर बाकी करेंसी के दाम
14 फरवरी की सुबह बिटकॉइन का मार्केट डॉम‍िनेंस 0.31 फीसदी बढ़कर 42.60 प्रतिशत हो गया और करेंसी के दाम 41,687.64 डॉलर पर आ गए हैं। जबकि इसमें 1 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट है। वहीं इथेरियम में 2 फीसदी की गि‍रावट के साथ 2863 डॉलर पर है। कार्डानों में 2 फीसदी की गिरावट है और दाम 1.03 डॉलर पर हैं। पोल्‍काडॉट 4 फीसदी की गिरावट के साथ 18.25 डॉलर पर पर है। डॉगेकॉइन 0.1454 डॉलर पर स्‍टेबल दिखाई दे रहा है। वहीं श‍िबाइनु में 3 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से दाम 0.00002928 डॉलर पर कारोबार कर रही है।  

यह भी पढ़ें:-  Gold Silver Price, 14 Feb 2022: सोना 51 हजार रुपए के पार, चांदी की कीमत 63 हजार प्रत‍ि किलोग्राम

भारतीय बाजारों में क्रिप्‍टोकरेंसी
रुपए के संदर्भ में, बिटकॉइन 1.14 प्रतिशत गिरकर 33,30,681 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जबकि इथेरियम 2.22 प्रतिशत गिरकर 2,27,351 रुपये पर है। कार्डानो 3.13 प्रतिशत गिरकर 81.88 रुपये और एवालांशे हिमस्खलन 5.27 प्रतिशत गिरकर 6,128.8 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 24 घंटों में पोलकाडॉट 3.85 प्रतिशत गिरकर 1,451.04 रुपये और लिटकोइन 2.76 प्रतिशत गिरकर 9,729.4 रुपये पर बंद हुआ। टीथर 0.2 फीसदी की तेजी के साथ 79.71 रुपये पर था। मेमेकॉइन SHIB 2.96 फीसदी चढ़ा, जबकि डॉगकॉइन 1.68 फीसदी बढ़कर 11.68 रुपये पर कारोबार कर रहा था। टेरा (LUNA) 1.66 प्रतिशत गिरकर 4,130.14 रुपये पर हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts