एलन मस्क के ट्वीट के बाद बिटकाॅइन के साथ इन क्रिप्टोकरेंसी में भी हुआ इजाफा, जानिए कितने हुए दाम

एलन मस्क (Elon Musk) ने साफ कर दिया है कि वो अपनी क्रिप्टोकरेंसी को नहीं बेचने जा रहे हैं। जिसके बाद क्रिप्टोकरेंसी की कीमत (Cryptocurrency Price) में स्थिरता देखने को मिल रही है। बिटकाॅइन के दाम (Bitcoin Price) 38 हजार डाॅलर से ज्यादा देखने को मिल रही है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 15, 2022 7:54 AM IST

बिजनेस डेस्क। सोमवार को क्रिप्टोकरेंसी कीमतों में लगातार गिरावट की वजह से एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्वीट करते हुए निवेशकों से कहा कि वो बिटकाॅइन (Bitcoin), इथेरियम (Ethereum) आैर डाॅगेकाॅइन (Dogecoin) को ना बेचें। वो भी इस कठिन दौर में एलन मस्क ने साफ कर दिया है कि वो अपनी क्रिप्टोकरेंसी को नहीं बेचने जा रहे हैं। जिसके बाद क्रिप्टोकरेंसी की कीमत (Cryptocurrency Price) में स्थिरता देखने को मिल रही है। बिटकाॅइन के दाम (Bitcoin Price) 38 हजार डाॅलर से ज्यादा देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी आेर इथेरियम, टेरा आैर डाॅगेकाॅइन की कीमत में भी तेजी देखने को मिल रही है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर क्रिप्टोकरेंसी के दाम कितने हो गए हैं।

कितने हो गए हैं बिटकाॅइन के दाम
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत 38,000 के लेवल से ऊपर कारोबार कर रही है। डिजिटल टोकन 2 फीसदी से अधिक 38,882 डाॅलर पर कारोबार कर रहा है। दुनिया की सबसे लोकप्रिय और सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी 2022 में अब तक लगभग 16 फीसदी नीचे है। यह पिछले साल नवंबर में अपने 69,000 डॉलर के रिकॉर्ड हार्इ से लगभग 30 फीसदी दूर है।

Latest Videos

यह भी पढ़ेंः- Petrol, Diesel Prices: 9 राज्यों ने फ्यूल पर कम नहीं किया टैक्स, जानिए हरदीप सिंह पुरी ने क्या कहा

बाकी क्रिप्टोकरेंसी में इजाफा
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम भी 1 फीसदी से अधिक बढ़कर 2,549 डाॅलर हो गई। डॉगकोइन की कीमत 2 फीसदी बढ़कर 0.11 डाॅलर हो गई, जबकि शीबा इनु एक प्रतिशत से अधिक 0.000022 डाॅलर पर कारोबार कर रहा था। पिछले 24 घंटों में पॉलीगॉन, लिटकोइन, स्टेलर, एक्सआरपी, यूनिस्वैप, सोलाना, पॉलीगॉन, पोलकाडॉट टेरा, कार्डानो के रूप में अन्य डिजिटल टोकन के प्रदर्शन में सुधार हुआ है। इस बीच, वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी बाजार पूंजीकरण 1.8 ट्रिलियन डाॅलर पर बना हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- एक ही दिन में 4 लाख करोड़ रुपए कम हो गई चीनी अरबपतियों की दौलत, जानिए इसकी वजह

एलन मस्क ने किया ट्वीट
एलन मस्क ने ट्वीट किया कि क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन, ईथर और डॉगकोइन के मालिक हैं और उन्हें बेचने की योजना नहीं बना रहे हैं, इसके बाद क्रिप्टोकरेंसी में तेजी देखने को मिली। मस्क ने ट्वीट किया कि एक सामान्य सिद्धांत के रूप में, जब आप मुद्रास्फीति अधिक होने पर डॉलर की तुलना में अच्छे उत्पाद बनाते हैं। मैं अभी भी अपने बिटकॉइन, इथेरियम या डाॅगे का मालिक हूं और नहीं बेचूंगा।

यह भी पढ़ेंः- Alert : 31 मार्च से पहले कर लें यह काम, नहीं तो देना पड़ेगा 1000 रुपए का जुर्माना

 क्रिप्टोकरेंसी फंड और कंपनियों में दांव
वैश्विक निवेशक क्रिप्टोकरेंसी फंड और कंपनियों में दांव लगा रहे हैं। रिसर्च फर्म फंडस्ट्रैट ने ग्राहकों को अपने नवीनतम नोट में कहा कि वेंचर कैपिटल (वीसी) खरीदारों ने फरवरी के आखिरी तीन हफ्तों में क्रिप्टो स्पेस में करीब 4 अरब डॉलर का निवेश किया। जैसा कि रॉयटर्स द्वारा रिपोर्ट किया गया है, वीसी ने पिछले हफ्ते सेक्टर में स्टार्ट-अप के लिए 400 मिलियन डाॅलर का निवेश किया।

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा