एक महीने से रोज 30 हजार रुपए सस्‍ता हुआ Bitcoin, जानिए क्‍या है Ethereum और Dogecoin की स्थिति‍

क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट (Cryptocurrency Market) में रोज गिरावट देखने को मिल रही है। बीते एक महीने में बिटकॉइन के दाम (Bitcoin Price Today) करीब 13 हजार डॉलर कम हो गए हैं। जबकि इथेरियम (Ethereum Price) में भी गिरावट का माहौल बना हुआ है। डॉगेकॉइन और श‍िबा इनु में मामूली तेजी देखने को मिल रही है।

बिजनेस डेस्‍क। एक दिन पहले के 17 फीसदी की गिरावट के बाद बिटकॉइन (Bitcoin Price) थोड़ा संभला जरूर है, उसके बाद भी एक फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्‍टोकरेंसी इथेरियम (Ethereum Price) में एक फीसदी की गिरावट है। वहीं डॉगेकॉइन और श‍िबा इनु में हल्‍की तेजी देखने को मिली है। भारतीय एक्‍सचेंज पर भी क्र‍िप्‍टोकरेंसी मार्केट (CryptoCurrency Market)  में गिरावट का माहौल बना हुआ है। आइए आपको बताते हैं कि आख‍िर विदेशी बाजारों से लेकर भारतीय बाजारों तक प्रमुख क्रिप्‍टोकरेंसी के दाम कितने हो गए हैं।

बिटकॉइन और इथेरियम की कीमत में गिरावट
पहले बात बिटकॉइन की करें तो इसमें एक फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से दाम 48787 डॉलर पर हैं। जबकि एक दिन पहले दाम 43 हजार डॉलर पर प‍हुंच गए थे। एक ही दिन में 17 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। मौजूदा समय बिटकॉइन के दाम एक महीने में करीब 20 फीसदी तक गिर गए हैं। वहीं दूसरी ओर इथेरियम अभी भी डेढ़ फीसदी की गिरावट के बावजूद 4100 डॉलर से ज्‍यादा पर कारोबार कर रही है। एक महीने में इथेरियम ने 6 फीसदी से ज्‍यादा का नेगेटिव रिटर्न दिया है।

Latest Videos

रोज 30 हजार रुपए कम हुए बिटकॉइन के दाम
बीते एक महीने में बिटकॉइन में करीब 13 हजार डॉलर यानी 10 लाख रुपए तक कम हुए हैं। 6 नवंबर को बिटकॉइन के दाम 61 हजार डॉलर पर थे। मौजूदा समय में इसमें 20 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है। अगर भारतीय रुपयों में बात करें तो 10 लाख रुपए यानी रोज 30 हजार रुपए से ज्‍यादा की की गिरावट बिटबॉइन में देखने को मिल रही है।

श‍िबा इनु और डॉगेकॉइन में तेजी
डॉगेकॉइन की बात करें तो इसमें मामूली तेजी देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में डॉगेकॉइन के दाम 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 0.168164 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। जबकि एक महीने में इसमें निवेशकों को करीब 35 फीसदी का नुकसान हो चुकी है। इसके अलावा शिबा इनु की बात करें तो एक फीसदी की तेजी के साथ 0.000035 डॉलर पर कारोबार कर रही है।

यह भी पढ़ें:- Gold And Silver Price: 8300 रुपए से ज्‍यादा सस्‍ता हो चुका है, जानिए क्‍या है फ्रेश प्राइस

भारतीय बाजारों में भी गिरावट
वहीं भारतीय क्रिप्‍टोकरेंसी एक्‍सचेंजों में भी गिरावट देखने को मिल रही है। बिटकॉइन के दाम 1.65 फीसदी की गिरावट के साथ 40.15 लाख रुपए पर कारोबार कर रहा है। जबकि श‍िबा इनु के दाम में 6 फीसदी से ज्‍यादा की गिराव देख्‍चाने को मिल रही है। जिसके बाद दाम 0.0028 रुपए पर काराोबार कर रहीर है। वहीं इथेरियम 1.18 फीसदी की गिरावट एक फीसदी गिरावट देखने को मिलद रही है। वहीं डॉगेकॉइन की कीमत में करीब 6 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट