एक महीने से रोज 30 हजार रुपए सस्‍ता हुआ Bitcoin, जानिए क्‍या है Ethereum और Dogecoin की स्थिति‍

क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट (Cryptocurrency Market) में रोज गिरावट देखने को मिल रही है। बीते एक महीने में बिटकॉइन के दाम (Bitcoin Price Today) करीब 13 हजार डॉलर कम हो गए हैं। जबकि इथेरियम (Ethereum Price) में भी गिरावट का माहौल बना हुआ है। डॉगेकॉइन और श‍िबा इनु में मामूली तेजी देखने को मिल रही है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 6, 2021 6:33 AM IST

बिजनेस डेस्‍क। एक दिन पहले के 17 फीसदी की गिरावट के बाद बिटकॉइन (Bitcoin Price) थोड़ा संभला जरूर है, उसके बाद भी एक फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्‍टोकरेंसी इथेरियम (Ethereum Price) में एक फीसदी की गिरावट है। वहीं डॉगेकॉइन और श‍िबा इनु में हल्‍की तेजी देखने को मिली है। भारतीय एक्‍सचेंज पर भी क्र‍िप्‍टोकरेंसी मार्केट (CryptoCurrency Market)  में गिरावट का माहौल बना हुआ है। आइए आपको बताते हैं कि आख‍िर विदेशी बाजारों से लेकर भारतीय बाजारों तक प्रमुख क्रिप्‍टोकरेंसी के दाम कितने हो गए हैं।

बिटकॉइन और इथेरियम की कीमत में गिरावट
पहले बात बिटकॉइन की करें तो इसमें एक फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से दाम 48787 डॉलर पर हैं। जबकि एक दिन पहले दाम 43 हजार डॉलर पर प‍हुंच गए थे। एक ही दिन में 17 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। मौजूदा समय बिटकॉइन के दाम एक महीने में करीब 20 फीसदी तक गिर गए हैं। वहीं दूसरी ओर इथेरियम अभी भी डेढ़ फीसदी की गिरावट के बावजूद 4100 डॉलर से ज्‍यादा पर कारोबार कर रही है। एक महीने में इथेरियम ने 6 फीसदी से ज्‍यादा का नेगेटिव रिटर्न दिया है।

Latest Videos

रोज 30 हजार रुपए कम हुए बिटकॉइन के दाम
बीते एक महीने में बिटकॉइन में करीब 13 हजार डॉलर यानी 10 लाख रुपए तक कम हुए हैं। 6 नवंबर को बिटकॉइन के दाम 61 हजार डॉलर पर थे। मौजूदा समय में इसमें 20 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है। अगर भारतीय रुपयों में बात करें तो 10 लाख रुपए यानी रोज 30 हजार रुपए से ज्‍यादा की की गिरावट बिटबॉइन में देखने को मिल रही है।

श‍िबा इनु और डॉगेकॉइन में तेजी
डॉगेकॉइन की बात करें तो इसमें मामूली तेजी देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में डॉगेकॉइन के दाम 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 0.168164 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। जबकि एक महीने में इसमें निवेशकों को करीब 35 फीसदी का नुकसान हो चुकी है। इसके अलावा शिबा इनु की बात करें तो एक फीसदी की तेजी के साथ 0.000035 डॉलर पर कारोबार कर रही है।

यह भी पढ़ें:- Gold And Silver Price: 8300 रुपए से ज्‍यादा सस्‍ता हो चुका है, जानिए क्‍या है फ्रेश प्राइस

भारतीय बाजारों में भी गिरावट
वहीं भारतीय क्रिप्‍टोकरेंसी एक्‍सचेंजों में भी गिरावट देखने को मिल रही है। बिटकॉइन के दाम 1.65 फीसदी की गिरावट के साथ 40.15 लाख रुपए पर कारोबार कर रहा है। जबकि श‍िबा इनु के दाम में 6 फीसदी से ज्‍यादा की गिराव देख्‍चाने को मिल रही है। जिसके बाद दाम 0.0028 रुपए पर काराोबार कर रहीर है। वहीं इथेरियम 1.18 फीसदी की गिरावट एक फीसदी गिरावट देखने को मिलद रही है। वहीं डॉगेकॉइन की कीमत में करीब 6 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया