Cryptocurrency Price Today: इन पांच टोकन में मिल रहा है 10 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न

Cryptocurrency Price Today:  बिटकॉइन (Bitcoin Price), इथेरियम (Ethereum Price), डॉगेकॉइन (Dogecoin Price), सोलाना (Solana Price) और टेरा (Terra Price) आदि कें भी तेजी का माहौल बना हुआ है। जबकि एक दिन पहले रैप्‍ड बिटकॉइन (Wrapped BTC) में दिख रही तेजी भी गुरुवार को थोड़ी दिखाई दे रही है।

 

Cryptocurrency Price Today: गुरुवार को क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट (Cryptocurrency Market) में तेजी देखने को मिल रही है, लेकिन पांच क्रिप्‍टो टोकन में 10 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न देखने को मिल रहा है। जबकि बिटकॉइन (Bitcoin Price), इथेरियम (Ethereum Price), डॉगेकॉइन (Dogecoin Price), सोलाना (Solana Price) और टेरा (Terra Price) आदि कें भी तेजी का माहौल बना हुआ है। जबकि एक दिन पहले रैप्‍ड बिटकॉइन (Wrapped BTC) में दिख रही तेजी भी गुरुवार को थोड़ी दिखाई दे रही है। वहीं दूसरी ओर भारत में क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट जोश में  है। बिटकॉइन 40 लाख रुपए पर कारोबार कर रहा है।

इन पांच टोकन में सबसे ज्‍यादा तेजी
कॉइन डेस्‍क डॉट कॉम के अनुसार गुरुवार को जिन पांच टोकन में 10 फीसदी से ज्‍यादा तेजी देखने को मिल रही है, उनमें सबसे ज्‍यादा एरागॉन हैं। एरागॉन गुरुवार को 18 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी पर कारोबार कर रहा है। जिसके बाद दाम 5.89 डॉलर पर आ गए हैं। कर्व डाउ टोकन 14 फीसदी की तेजी के साथ भाग रहा है। स्‍टोर्ज 13 फीसदी, बेसिक अटेंशन टोकन 11.40 फीसदी और सोलाना में 11 फीसदी की तेजी  देखने को मिल रही है।

Latest Videos

ये हैं गुरुवार के टॉप गेनर

टोकन के नामकीमत (डॉलर में)तेजी (फीसदी में)
एरागॉन6.9219.12
कर्व डाउ टोकन3.8014
स्‍टोर्ज1.6213
बेसिक अटेंशन टोकन1.1711.40
सोलाना177.3911


इथेरियम में इजाफा
अगर बात मार्केट कैप के हिसाब से टॉप क्रिप्‍टोकरेंसी की बात करें तो इथेरियम में 5 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिल रही है। जिस‍की वजह से दाम 4 हजार डॉलर से ज्‍यादा हो गए हैं। बिटकॉइन की कीमत में 2 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिल रही है, जिसके बाद दाम 49026 डॉलर पर आ गए हैं। डॉगेकॉइन में आज हल्‍की गिरावट देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से कीमत 0.18 डॉलर पर आ गए हैं। श‍िबा इनु में 1.76 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल रहा है और दाम 0.000034 डॉलर पर आ गए हैं। जबकि टेरा में 7 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें:- Bitcoin से 10 गुना ज्‍यादा महंगा हुआ यह Crypto Token, 24 घंटे में 93 करोड़ रुपए से ज्‍यादा हुई कीमत

टॉप क्रिप्‍टोकरेंसी का हाल

क्रिप्‍टोकरेंसी का नामकीमत (डॉलर में)तेजी (फीसदी में)
इथेरियम40295.49
बिटकॉइन499582.11
डॉगेकॉइन0.18- 0.39
श‍िबा इनु0.0000341.76
टेरा62.757

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts