फ्लिपकार्ट वाले सचिन बंसल मुश्किल में, पत्नी ने मारपीट के आरोप लगाए; सास ने पहले ही किया है केस

Published : Mar 05, 2020, 10:40 AM ISTUpdated : Mar 05, 2020, 12:25 PM IST
फ्लिपकार्ट वाले सचिन बंसल मुश्किल में, पत्नी ने मारपीट के आरोप लगाए; सास ने पहले ही किया है केस

सार

फ्लिप्कार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल की पत्नी ने उनके खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकादमा दर्ज किया है

बिजनेस डेस्क: फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल की पत्नी ने उनके खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकादमा दर्ज किया है। बता दें कि सचिन बंसल की पत्नी प्रिया ने बेंगलुरु के कोरमंगला पुलिस स्टेशन में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। दर्ज की गई एफआईआर में चार लोगों का नाम दिया गया है - सचिन बंसल, उनके पिता सतप्रकाश अग्रवाल, मां किरण बंसल और भाई नितिन बंसल।

सचिन बंसल और प्रिया की शादी 2008 में हुई थी अपनी शिकायत में प्रिया ने आरोप लगाया कि उनकी शादी से बाद सचिन और उनके परिवार वालों ने दहेज उत्पीड़न शुरू कर दिया था। 28 फरवरी को पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में, 35 वर्षीय प्रिया ने आरोप लगाया कि उनके पिता ने शादी के लिए 50 लाख रुपये खर्च किए थे और सचिन को 11 लाख रुपये नकद दिए थे। हालांकि, अदालत के रिकॉर्ड में सचिन बंसल की मां किरण बंसल ने अपनी बहू के खिलाफ कुछ हफ्ते पहले मामला दर्ज कराया था जिसकी वजह किसी को मालूम नहीं है।

माता-पिता और भाई को भी परेशान किया

बता दें कि प्रिया पेशे से डेंटिस्ट हैं उनका आरोप है कि सचिन ने उसके साथ मारपीट की और पैसे की मांग की। उन्होंने बताया कि पिछले साल अक्टूबर को, सचिन ने कथित रूप से उनसे मारपीट की और कहा कि उनकी जितनी भी प्रॉपर्टी एक साथ हैं वो सारी प्रॉपर्टी  सचिन के नाम कर दें। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब सचिन दिल्ली गया था, तो उसने उनकी बहन के साथ भी यौन उत्पीड़न किया। प्रिया ने आगे आरोप लगाया कि जब उसने सचिन को संपत्तियां हस्तांतरित करने से इनकार कर दिया, तो सचिन ने उनके माता-पिता और उनके भाई को भी परेशान किया। 

प्रिया ने सचिन के खिलाफ दो धाराओं- 498 ए (दहेज उत्पीड़न), 34 (आपराधिक इरादा) और दहेज निषेध अधिनियम की धारा 3 और 4 के तहत एक FIR दर्ज की है वहीं, सचिन बंसल ने 29 फरवरी को जमानत के लिए अर्जी दी है और गुरुवार को उनकी याचिका पर फैसला सुनाया जाएगा।

वालमार्ट को बेची थी फ्लिपकार्ट 

गौरतलब है कि सचिन बंसल ने  2018 में  अपनी कंपनी फ्लिपकार्ट वॉलमार्ट को 1 बिलियन डॉलर में बेच दिया था। फ्लिपकार्ट से बाहर निकलने के बाद सचिन बंसल ने  बीएसी एक्विजिशंस कंपनी बनाई थी। दिसंबर 2018 में इसका नाम नवी टेक्नोलॉजीज कर दिया। उन्होंने आईआईटी के अपने साथी अंकित अग्रवाल के साथ मिलकर स्टार्ट-अप्स में निवेश के लिए यह वेंचर शुरू किया था। बंसल ने हाल ही में नवी टेक्नोलॉजीज में 888 करोड़ रुपए लगाए हैं। इसके अलावा सचिन ने ओला में $ 100 मिलियन सहित कई स्टार्टअप में भी निवेश किया है। उनके दूसरे  निवेशों में इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टार्टअप एथर, इनहॉर्ट्स, ग्रे ऑरेंज, अनएकेडमी शामिल हैं।

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें