Gold Silver Price, 10 Feb 2022: 49700 पर पहुंचा सोना, चांदी 62700 रुपए पर पहुंची

Published : Feb 10, 2022, 10:07 AM IST
Gold Silver Price, 10 Feb 2022: 49700 पर पहुंचा सोना, चांदी 62700 रुपए पर पहुंची

सार

Gold Silver Price, 10 Feb 2022: गुरुवार को 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने के भाव (Gold Price) में 10 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम की तेजी देखने को मिली, जिसके बाद सोने के दाम क्रमश: 49,700 रुपए और 45,560 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम हो गए हैं।

Gold Silver Price, 10 Feb 2022: 10 फरवरी 2022 यानी गुरुवार को 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने के भाव (Gold Price) में 10 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम की तेजी देखने को मिली, जिसके बाद सोने के दाम क्रमश: 49,700 रुपए और 45,560 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम हो गए हैं। एक किलो चांदी (Silver Price) में आज 140 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम की की तेजी देखने को मिली है। जिसके बाद दाम 62,700 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम हो गए हैं। एक्‍साइज ड्यूटी, स्‍टेट टैक्‍सेस और मेकिंग चार्ज के कारण देश भर में सोने की कीमत अलग-अलग होती है। आइए आपको भी बताते हैं कि आख‍िर देश के अलग-अलग राज्‍यों में सोने और चांदी के भाव क्‍या चल रहे हैं।

महानगरों में सोना और चांदी
गुडरिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली और मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत क्रमश: 49,700 रुपये है। दिल्ली और मुंबई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत क्रमश: 45,560 रुपये है। चेन्नई में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना मंगलवार को 49,960 रुपये पर बिक रहा है, जबकि 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 45,790 रुपये पर बिक रहा है। उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण देश भर में सोने की कीमत अलग-अलग होती है। चेन्नई में 1 किलो चांदी की कीमत 66,800 रुपये है, जबकि दिल्ली और मुंबई में यह धातु 62,700 रुपये में बिक रही है। कोलकाता में चांदी 62,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है, जबकि हैदराबाद और बेंगलुरु में यह धातु 66,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है।

वायदा बाजार में सोना और चांदी
स्‍थानीय वायदा बाजार में गुरुवार को सोना और चांदी की कीमत में सुस्‍ती देखने को मिल रही है। आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को एमसीएक्‍स पर सोना मात्र 15 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम की तेजी के साथ 48675 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज सोना 48694 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम पर ओपन हुआ है। वहीं बात चांदी की बात करें तो 42 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम की गिरावट के साथ 62602 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज चांदी 62602 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर ओपन हुआ है।

 

PREV

Recommended Stories

सड़क के मामूली पत्थर को लड़के ने 5 हजार में बेचा, पैसा कमाने का यूनिक आइडिया वायरल!
हफ्ते के पहले दिन ही दहला शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के 5 बड़े फैक्टर्स