Gold Silver Price, 14 Feb 2022: सोना 51 हजार रुपए के पार, चांदी की कीमत 63 हजार प्रत‍ि किलोग्राम

Published : Feb 14, 2022, 09:18 AM IST
Gold Silver Price, 14 Feb 2022: सोना 51 हजार रुपए के पार, चांदी की कीमत 63 हजार प्रत‍ि किलोग्राम

सार

Gold Silver Price, 14 Feb 2022: सेफ-हेवन सर्राफा की मांग बढ़ने से दस ग्राम 24-कैरेट सोना (Gold Price Today) सोमवार को 51,060 रुपये पर बिक रहा है, जो पिछले कारोबार के बाद से 10 रुपये की वृद्धि है। रविवार से 10 रुपये की तेजी के बाद 22 कैरेट सोना 46,810 रुपये पर बिक रहा है।  एक किलो चांदी (Silver Price Today) में कोई बदलाव नहीं हुआ है जिसके बाद दाम 63,000 रुपए पर बिक रही है।

Gold Silver Price, 14 Feb 2022: भले ही युक्रेन और रूस के बीच चल रही तनातनी का असर इंटरनेशनल मार्केट में सोना और चांदी की कीमत (Gold Silver Price) में देखने को मिल रहा हो। वहीं भारत के रिटेल मार्केट में सोने की कीमत (Gold Price Today) में 10 रुपए की मामूली तेजी देखने को मिली है। सेफ-हेवन सर्राफा की मांग बढ़ने से दस ग्राम 24-कैरेट सोना सोमवार को 51,060 रुपये पर बिक रहा है, जो पिछले कारोबार के बाद से 10 रुपये की वृद्धि है। रविवार से 10 रुपये की तेजी के बाद 22 कैरेट सोना 46,810 रुपये पर बिक रहा है।  एक किलो चांदी में कोई बदलाव नहीं हुआ है जिसके बाद दाम 63,000 रुपए पर बिक रही है। एक्‍साइज ड्यूटी, स्‍टेट टैक्‍सेस और मेकिंग चार्ज के कारण देश भर में सोने की कीमत अलग-अलग होती है। आइए आपको भी बताते हैं कि आख‍िर देश के अलग-अलग राज्‍यों में सोने और चांदी के भाव क्‍या चल रहे हैं।

शहरों में कितने हुए दाम
गुडरिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 24 कैरेट सोना 51,060 रुपये पर बिक रहा है. इन शहरों में 22 कैरेट की कीमत 46,810 रुपये है। चेन्नई में 24 कैरेट सोना 51,440 रुपये पर बिक रहा है। चेन्नई में 22 कैरेट की कीमत 47,150 रुपये है। उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण देश भर में सोने और चांदी की कीमतें बदलती रहती हैं। चेन्नई में 1 किलो चांदी की कीमत 67,400 रुपये है। दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में कीमत 63,000 रुपये है।

विदेशी बाजारों में उछाल
रॉयटर्स के अनुसार, यूक्रेन पर संभावित रूसी आक्रमण की आशंकाओं के बीच सोने की कीमतों में लगातार दूसरे साप्ताह इजाफा देखने को मिल रहा है। अमेरिकी उपभोक्ता कीमतों में स्पाइक दिखाने वाले आंकड़ों ने मुद्रास्फीति के खिलाफ बचाव के रूप में धातु की अपील को बढ़ावा दिया। मौजूदा समय में न्‍यूयॉर्क के कॉमेक्‍स बाजार में सोना 1855 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर है। जबकि गोल्‍ड स्‍पॉट में 6 डॉलर प्रत‍ि ओंस की गिरावट देखने को मिल रही है और दाम 1853 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर हैं। चांदी की कीमत 23.66 डॉलर प्रत‍ि ओंस और सिल्‍वर स्‍पॉट के दाम 23.63 डॉलर प्रत‍ि ओंस हैं।

 

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग