Gold Silver Price, 17 Feb 2022: पांच दिनों में 650 रुपए सस्‍ता हुआ 24 कैरेट सोना, जानिए 14 शहरों के दाम

Gold Silver Price, 17 Feb 2022: दस ग्राम 24-कैरेट सोना (Gold Price Today) गुरुवार को 220 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम की गिरावट के साथ 50,400 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम पर बिक रहा है। वैसे बीते पांच दिनों में 24 कैरेट सोना 650 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम तक सस्‍ता हो चुका है।

Gold Silver Price, 17 Feb 2022: गुरुवार को देश के रिटेल बाजार में सोना के दाम में गिरावट देखने को मिली है। दस ग्राम 24-कैरेट सोना (Gold Price Today) गुरुवार को 220 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम की गिरावट के साथ 50,400 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम पर बिक रहा है। वैसे बीते पांच दिनों में 24 कैरेट सोना 650 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम तक सस्‍ता हो चुका है। वहीं 22 कैरेट सोना सोमवार से 200 रुपये की गिरावट के साथ 46,200 रुपये पर बिक रहा है। दूसरी ओर चांदी की कीमत में गुरुवार को कोई बदलाव नहीं हुआ है। एक्‍साइज ड्यूटी, स्‍टेट टैक्‍सेस और मेकिंग चार्ज के कारण देश भर में सोने की कीमत अलग-अलग होती है। आइए आपको भी बताते हैं कि आख‍िर देश के अलग-अलग राज्‍यों में सोने और चांदी के भाव क्‍या चल रहे हैं।

Latest Videos

शहरों में कितने हुए दाम
गुडरिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक कोलकाता और मुंबई में 24 कैरेट सोना 50,400 रुपये पर बिक रहा है। जबकि दिल्‍ली में 50630 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम हैं। इन तीनों शहरों में 22 कैरेट सोने की कीमत 46,200 रुपये है। चेन्नई में 24 कैरेट सोना 50,850 रुपये पर बिक रहा है। चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 46,650 रुपये है। उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण देश भर में सोने और चांदी की कीमतें बदलती रहती हैं। चेन्नई में 1 किलो चांदी की कीमत 67,800 रुपये है। दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में कीमत 63,000 रुपये है।

इंटरनेशनल मार्केट में तेजी
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में गुरुवार को तेजी देखने को मिल रही है। रूस ने फ‍िर से यूक्रेन बॉर्डर पर अपनी सेना को बढ़ा रहा है। जबकि अमरीका और युरोप बार-बार हमले की चेतावनी भी दे रहा है। आज कॉमेक्‍स पर सोना 1872 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि गोल्‍ड स्‍पॉट 1870 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी की बात करें तो 23.58 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रही है। जबकि सिल्‍वर स्‍पॉट 23.50 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रही है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News