Gold Silver Price, 20 Jan 2022: 49000 के पार हुए 24 कैरेट सोने के भाव, चांदी में 1500 रुपए का इजाफा

Gold Silver Price, 20 Jan 2022: देश में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने के भाव (Gold Price Today) 70 रुपये की तेजी के साथ 49,160 रुपये और 22 कैरेट का 47,160 रुपये पर आ गया। जबकि एक किलो चांदी (Silver Price Today) बुधवार के मुकाबले 1500 रुपये की तेजी के साथ 63,200 रुपये पर बिक रही है।

Gold Silver Price, 20 Jan 2022: 20 जनवरी 2022 यानी गुरुवार को देश में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने के भाव 70 रुपये की तेजी के साथ 49,160 रुपये और 22 कैरेट का 47,160 रुपये पर आ गया। जबकि एक किलो चांदी बुधवार के मुकाबले 1500 रुपये की तेजी के साथ 63,200 रुपये पर बिक रही है। एक्‍साइज ड्यूटी, स्‍टेट टैक्‍सेस और मेकिंग चार्ज के कारण देश भर में सोने की कीमत अलग-अलग होती है। आइए आपको भी बताते हैं कि आख‍िर देश के अलग-अलग राज्‍यों में सोने और चांदी के भाव क्‍या चल रहे हैं।

Latest Videos

महानगरों में सोना और चांदी का भाव
गुडरिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 51,500 रुपये है, जबकि मुंबई में यह 49,160 रुपये है। दिल्ली और मुंबई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत क्रमश: 47,250 रुपये और 47,160 रुपये है। चेन्नई में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना गुरुवार को 49,560 रुपये पर बिक रहा है, जबकि 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 45,430 रुपये पर बिक रहा है। चेन्नई में आज 1 किलो चांदी का भाव 67,300 रुपये है, जबकि दिल्ली और मुंबई में यह धातु 63,200 रुपये पर बिक रही है।  कोलकाता में चांदी 63,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है, जबकि हैदराबाद और बेंगलुरु में यह धातु 66,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है।

वायदा बाजार में सोना और चांदी की कीमत में इजाफा
वहीं दूसरी ओर देश के वायदा बाजार मल्‍टी कमोडिटी इंडेक्‍स में सोना और चांदी की कीमत में मामूली तेजी देखने को मिल रही है। एक दिन पहले दोनों की कीमती धातुओं की कीमत में जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली थी। सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर सोना वायदा बाजार में मात्र 3 रुपए की गिरावट के साथ 48374 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज सोना 48379 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम पर ओपन हुआ था।

वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में हल्‍की तेजी देखने को मिल रही है। बुधवार को चांदी की कीमत में दो फीसदी से ज्‍यादा का इजाफा देखने को मिला था। अगर बात आज की करें तो मल्‍टी कमोडिटी इंडेक्‍स पर सबुह 9 बजकर 15 मिनट पर चांदी 122 रुपए प्रति‍ किलोग्राम की तेजी के साथ 64527 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है, जबकि कारोबारी सत्र के दौरान चांदी 64600 रुपए के लेवल को पार गई है। वैसे आज चांदी 64501 रुपए पर खुली थी। एक दिन पहले बुधवार को चांदी 64405 रुपए पर बंद हुए थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

'क्या PM Modi और Amit Shah का भी...' क्यों उद्धव ठाकरे ने EC को दे दी चुनौती । Maharashtra Election
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
Akhilesh Yadav LIVE: अखिलेश यादव की जनसभा - कुंदरकी
राष्ट्रपति भवन से CJI शपथ समारोह LIVE: जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के मुख्य न्यायाधीश