
नई दिल्ली: निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 32.8 प्रतिशत बढ़कर 7,416.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। बैंक ने एक बयान में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसे 5,585.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
बैंक ने कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय साल भर पहले के 30,811.27 करोड़ रुपये से बढ़कर 36,039 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी। बैंक ने कहा, ‘‘आलोच्य तिमाही के दौरान ब्याज से हुई शुद्ध आय 12,576.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,172.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी। इसका कारण ऋण वितरण में 19.9 प्रतिशत की तथा जमा में 25.2 प्रतिशत की वृद्धि होना है।’’
NPA 1.38 प्रतिशत से बढ़कर 1.42 प्रतिशत पर पहुंची
इस दौरान सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) 1.38 प्रतिशत से बढ़कर 1.42 प्रतिशत पर पहुंच गयी। शुद्ध एनपीए भी 0.42 प्रतिशत से बढ़कर 0.48 प्रतिशत पर पहुंच गया। इसके कारण त्वरित प्रावधान समेत एनपीए के लिये बैंक का प्रावधान भी 2,211.53 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,043.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
बैंक ने कहा कि आलोच्य अवधि में अन्य स्रोतों से हुई आय 4,921.01 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,669.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी। बैंक की बैलेंस शीट का आकार भी 11,68,556 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,95,336 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
बैंक का कुल जमा 25.2 प्रतिशत बढ़कर 10,67,433 करोड़ रुपये और कुल वितरित ऋण 19.9 प्रतिशत बढ़कर 9,36,300 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News